लोकसभा चुनाव: ममता बनर्जी ने स्टालिन से की मुलाकात, कहा- राजनीतिक मुद्दों पर नहीं हुई बात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से चेन्नई में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि स्टालिन के साथ मुलाकात के दौरान राजनीतिक मुद्दों पर बात नहीं हुई है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2022 3:52 PM IST

चेन्नई। आने वाले लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha poll) से पहले विपक्षी दलों के नेता एक-दूसरे से मिलकर आपसी सहयोग पक्का करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से चेन्नई में मुलाकात की। 

मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि उन्होंने राजनीति पर चर्चा नहीं की। स्टालिन उनके भाई की तरह हैं। मैं एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने आई थी, लेकिन स्टालिन से मिले बिना नहीं रह सकती थी। दो नेता राजनीति के अलावा अन्य चीजों के बारे में भी बात कर सकते हैं। हमने राजनीति के बारे में कुछ भी चर्चा नहीं की।

Latest Videos

चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे क्षेत्रीय दल
ममता ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ला गणेशन के भाई के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए चेन्नई आईं थी। उन्होंने कहा,"मैं किसी भी राजनीतिक दल के बारे में टिप्पणी नहीं करूंगी। स्टालिन से मिलना मेरा कर्तव्य है। अगर दो नेता एक साथ हैं तो कुछ मुद्दों पर बात हो सकती है। लोगों के हित में राजनीतिक में क्या नहीं हो सकता है। मुझे लगता है कि विकास राजनीतिक से बड़ा है।"

यह भी पढ़ें- दिल्ली: PM मोदी ने कालकाजी में 3024 गरीबों को दी फ्लैट की चाबी, की पानी और बिजली बचाने की अपील

इससे पहले कोलकाता एयरपोर्ट पर ममता बनर्जी ने कहा था कि जब दो राजनीतिक नेता मिलते हैं तो राजनीति पर चर्चा होती है। स्टालिन से मुलाकात के दौरान राजनीतिक मुद्दों और रणनीतियों पर बात हो सकती है। मुझे सभी क्षेत्रीय दलों पर भरोसा है। वे 2024 के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- चीन के सवाल पर बोले मंत्री- किसी में हिम्मत नहीं कि भारत पर बुरी नजर डाले, हम तत्काल जवाब देने को हैं तैयार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel