देश की सबसे युवा महापौर बनने जा रही है 21 साल की ये लड़की

केरल में हाल ही में नगर निकाय चुनाव हुए थे। इसमें सत्ताधारी पार्टी सीपीआई ने शानदार प्रदर्शन किया। सीपीआई (एम) ने अब 21 साल की आर्या राजेंद्रन को मेयर उम्मीदवार बनाया है। वे पहली बार तिरुवनंतपुरम के मुड़वणमुगल से पार्षद चुनी गई हैं। 

तिरुवनंतपुरम. केरल में हाल ही में नगर निकाय चुनाव हुए थे। इसमें सत्ताधारी पार्टी सीपीआई ने शानदार प्रदर्शन किया। सीपीआई (एम) ने अब 21 साल की आर्या राजेंद्रन को मेयर उम्मीदवार बनाया है। वे पहली बार तिरुवनंतपुरम के मुड़वणमुगल से पार्षद चुनी गई हैं। 

आर्या गणित से बीएससी कर रही हैं। वे चला क्षेत्र से पार्टी कार्यकर्ता हैं। आर्या का तिरुवनंतपुरम से मेयर बनना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में वह देश की सबसे कम उम्र की मेयर होंगी। 
 
पार्टी ने 100 में से 51 सीट हासिल कीं
इस चुनाव में तिरुवनंतपुरम नगर निगम में सीपीआई ने 51 सीटों पर जीत हासिल की। 100 सीटों वाली काउंसिल में भाजपा ने 35 सीटें हासिल कीं। वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूडीएफ गठबंधन तीसरे नंबर पर रहा। पार्टी ने 10 सीटें जीतीं। चार निर्दलीय उम्मीदवार भी इस चुनाव में जीते हैं। 
 
ऐसे मिला मौका 
सीपीआई ने इस चुनाव में मेयर पद के लिए हेल्थ स्टेंडिंग कमेटी की पुष्पलता और टीचर यूनियन की नेता एजी ओलिना और जमीला श्रीधरन को उम्मीदवार बनाया था। लेकिन पुष्पलता और ओलिना चुनाव हार गईं। इसके बाद पार्टी ने जमीला की जगह आर्या को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया।  
 
इससे पहले 23 साल की गायत्री बाबू का नाम भी चर्चा में था। गायत्री वंचियूर डिवीजन से पहली बार पार्षद बनी है। लेकिन पार्टी द्वारा आर्या को प्राथमिकता दी गई। 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025
'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS