
मुंबई. कृषि कानूनों पर सरकार विभिन्न माध्यमों से लगातार किसानों को समझा रही है, लेकिन कोल्हापुर के एक बिजनेसमैन ने किसानों को समझाने का अनूठा तरीका अपनाया। उसने अपनी बेटी की शादी में आधे घंटे का एक सत्र रखा, जिसमें कृषि कानूनों पर फैलाई जा रही भ्रांतियों के बारे में जागरूक किया। इस दौरान करीब 150 लोग शामिल हुए।
फाइव स्टार होटल में हुआ सत्र
शादी का कार्यक्रम गोवा के एक 5 स्टार होटल में हुआ। बेटी की शादी के एक दिन पहले शाम को कृषि कानूनों पर होटल में ही सत्र आयोजित हुआ, जिसमें आधे घंटे तक कानून के फायदे बताए गए।
"कृषि कानून क्रांतिकारी बदलाव"
प्री-वेडिंग इवेंट में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह दिन इसलिए भी खास था क्योंकि 23 दिसंबर राष्ट्रीय किसान दिवस भी था। बिजनेसमैने ने कहा, मैंने इस कार्यक्रम का आयोजन गलत धारणाओं को दूर करने के लिए किया था।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन नए कृषि कानूनों के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव लाने की कोशिश की है। इससे किसानों को बहुत फायदा होगा।
ये भी पढ़ें: ये कैसा पाखंडः कृषि बिलों के विरोधी कांग्रेस से पवार तक कभी इन्हें बता चुके हैं किसान हितैषी, ये रहा सबूत
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन से हर दिन 3,500 करोड़ रु. का नुकसान हो रहा है, एसोचैम ने कहा- अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन: जानिए पंजाब और हरियाणा के किसान क्यों हैं सड़कों पर; एमएसपी या कुछ और है वजह
ये भी पढ़ें : MSP, कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग पर भारत में विवाद, जानिए, सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाले देशों क्या है व्यवस्था
ये भी पढ़ें : कुछ लोग किसानों को बदनाम कर राजनीति चमका रहे हैं..पीएम ने कहा- किसानों के विश्वास पर कोई आंच नहीं आएगी
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.