23 जून की 10 बड़ी खबरें: ममता बनर्जी बोलीं- शिवसेना के बागी विधायकों को बंगाल भेजो, हम रखेंगे अच्छा ध्यान

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शिवसेना के बागी विधायकों के बारे में कहा है कि उन्हें बंगाल भेजो। हम अच्छी तरह से उनका ध्यान रखेंगे। दूसरी ओर अग्निपथ योजना को लेकर राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी ने लाखों युवाओं का सपना तोड़ दिया है। 

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने असम के होटल में ठहरे शिवसेना के बागी विधायकों के बारे में कहा है कि उन्हें बंगाल भेजो। हम अच्छी तरह से उनका ध्यान रखेंगे। ममता ने कहा कि हम उद्धव ठाकरे और सभी के लिए न्याय चाहते हैं। आज आप (बीजेपी) सत्ता में हैं और पैसे, बाहुबल, माफिया ताकत का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन एक दिन तुम्हें जाना ही है। कोई आपकी पार्टी भी तोड़ सकता है। यह गलत है। मैं इसका समर्थन नहीं करती। महाराष्ट्र के बाद वे अन्य सरकारों को भी गिरा देंगे। आगे पढ़ें आज की 9 बड़ी खबरें...

9- चीन जा सकेंगे छात्र, सीधी उड़ानें शुरू करने पर हुई चर्चा: भारत और चीन ने बीजिंग के कोविड-19 प्रतिबंध के कारण दो साल से घर में फंसे हजारों भारतीय छात्रों की वापसी और कोरोना वायरस महामारी के कारण बाधित सीधी उड़ानों को फिर से शुरू करने पर चर्चा की है। चीन में भारतीय राजदूत प्रदीप कुमार रावत और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच हुई बातचीत में भारतीय छात्रों की वापसी का मुद्दा उठा।

Latest Videos

8- डीजल के इंतजार में ट्रक ड्राइवर की मौत: श्रीलंका में आर्थिक संकट के चलते डीजल और पेट्रोल की भारी कमी हो गई है। लोगों को कई-कई दिन लाइन में लगकर डीजल या पेट्रोल लेना पड़ता है। अंगुरवाटोटा में एक फिलिंग स्टेशन पर पांच दिनों तक कतार में खड़े रहने के बाद 63 वर्षीय ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। 

7- पाकिस्तान में ट्रांसजेंडर पर तेजाब फेंका: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लाहौर में एक व्यक्ति ने संबंध बनाने से इंकार करने पर ट्रांसजेंडर पर तेजाब से हमला किया। आरोपी ने ट्रांसजेंडर को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

6- बीजेपी ने लाखों युवाओं का सपना तोड़ा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर भाजपा पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश की सेवा करने के लाखों युवाओं के सपने को तोड़ दिया है। इससे एक तूफान उठेगा। उनके आंसू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता के अहंकार को तोड़ देंगे।

5- ईडी ने सोनिया गांधी से जुलाई के अंत में पेश होने को कहा: ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से कहा है कि वह जुलाई के अंत में किसी समय अपना बयान दर्ज कराएं। नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोनिया गांधी की पेशी को टालने की याचिका ईडी ने स्वीकार कर ली है।

4- तमिलनाडु में पटाखा इकाई में विस्फोट से 3 की मौत: तमिलनाडु में पटाखा इकाई में विस्फोट से 3 लोगों की मौत हो गई है। हादसा चेन्नई से करीब 174 किलोमीटर दूर कुड्डालोर में हुआ। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मृतकों के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

3- शादी का खाना खाने से 74 बीमार: राजस्थान के जालोर जिले में शादी का खाना खाने के बाद 74 लोग बीमार हो गए। घटना रानीवाड़ा थाना क्षेत्र के सूरज वाडा गांव में हुई। बीमार पड़ने वालों में ज्यादातर 10 से 20 साल के किशोर थे।

2- नेपाल के जनकपुर पहुंची पहली भारत गौरव ट्रेन: भारत और नेपाल में रामायण सर्किट से जुड़े स्थलों को जोड़ने वाली भारत गौरव ट्रेन गुरुवार को भारत से 500 पर्यटकों को लेकर नेपाल के जनकपुर पहुंची। जनकपुर धाम स्टेशन पर पहुंची 14 डिब्बों वाली ट्रेन को मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।

1- हाईकोर्ट ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जमानत दी: केरल हाईकोर्ट ने युवा कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं को जमानत दे दी। इन्होंने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर विरोध किया था। जज विजू अब्राहम ने मामले के तीसरे आरोपी को भी अग्रिम जमानत दे दी और उसे 28 जून को पूछताछ के लिए जांच अधिकारी के सामने आत्मसमर्पण करने और जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts