
दिल्ली. राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में जिम करते वक्त एक युवक की दर्दनाक हो गई। घटना सेक्टर 15 स्थित एक जिम की है। बताया जा रहा है, मृतक ट्रेडमिल पर दौड़ रहा था। वर्कआउट के बाद जैसे ही वह आराम करने के लिए बैठा वैसे ही अचेत होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी करंट लगने की पुष्टि हुई है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय सक्षम के रूप में हुई है। पुलिस ने लापरवाही के आरोप में जिम मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है।
स्थानीय पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह 7.30 बजे के करीब उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर 15 के जिमप्लेक्स फिटनेस जोन में ट्रेडमिल में वर्कआउट करने के दौरान एक युवक करंट की चपेट में आ गया। जिसे बेहोशी की हालत में बीएसए अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट लगने की पुष्टि हुई है। जिसके आधार पर जिम मैनेजर अनुभव दुग्गल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर था मृतक
मृतक सेक्टर 19 में अपने परिवार के साथ रहता था। वह गुरुग्राम स्थित एक मल्टीनेशल कंपनी में इंजीनियर था। वह हर रोज की तरह मंगलवार सुबह भी जिम करने निकला था। परिजनों ने बताया कि उन्हें एक घंटे बाद आठ बजे सूचना मिली कि सक्षम जिम में बेहोश होकर गिर गया है। जब वह अस्पताल पहुंचे तो सक्षम को करंट लगने की जानकारी मिली। पुलिस ने जांच में पाया की ट्रेडमिल मशीन में करंट दौड़ने से सक्षम की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने जिम के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल कर रही है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.