कोरोना के कहर के बीच मंगलवार को गोवा में बड़ा हादसा हो गया। यहां गोवा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में 26 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने मौत की वजह का सही पता लगाने के लिए मामले की हाईकोर्ट से जांच कराने की मांग की है।
पणजी. कोरोना के कहर के बीच मंगलवार को गोवा में बड़ा हादसा हो गया। यहां गोवा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में 26 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने मौत की वजह का सही पता लगाने के लिए मामले की हाईकोर्ट से जांच कराने की मांग की है।
विश्वजीत राणे ने मंगलवार को बताया कि मरीजों की मौत सोमवार रात दो बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे के बीच हुई। यह तथ्य है। हालांकि, उन्होने कहा, मौत की वजह स्पष्ट नहीं है।
हाईकोर्ट मामले में हस्तक्षेप करे- स्वास्थ्य मंत्री
राणे ने कहा, हाईकोर्ट को मौत की सही वजह का पता लगाने के लिए जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा, हाईकोर्ट इस मामले में हस्तक्षेप करे और अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति के संबंध में श्वेत पत्र तैयार करे, जिससे चीजों को ठीक करने में मदद मिले।
उन्होंने कहा, सोमवार को मेडिकल कॉलेज में 1200 ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत थी। लेकिन आपूर्ति सिर्फ 400 की गई। अगर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी है, तो इसे दूर करने के लिए चरक्चा की जानी चाहिए।
क्या कहा सीएम ने?
वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता और अस्पताल में कोरोना वार्ड तक इसकी आपूर्ति के बीच अंतर से मरीजों को कुछ समस्याएं हुई हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि गोवा में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।