दृश्यम फिल्म देख प्रेमिका के पति का शव लगाया ठिकाने, चलते ट्रक में फेंका फोन, छूटे पुलिस के पसीने

Published : Feb 03, 2020, 01:18 PM IST
दृश्यम फिल्म देख प्रेमिका के पति का शव लगाया ठिकाने, चलते ट्रक में फेंका फोन, छूटे पुलिस के पसीने

सार

महाराष्ट्र के नागपुर में तीन आरोपी एक शख्स की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए है। पुलिस के मुताबिक, तीनों पर आरोप है कि उन्होंने दिसंबर में शख्स की हत्या कर शव को जमीन में 10 फीट नीचे गाड़ दिया था। 

नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर में तीन आरोपी एक शख्स की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए है। पुलिस के मुताबिक, तीनों पर आरोप है कि उन्होंने दिसंबर में शख्स की हत्या कर शव को जमीन में 10 फीट नीचे गाड़ दिया था। 

पुलिस अफसर के मुताबिक, आरोपियों ने अजय देवगन की फिल्म दृश्यम से प्रेरित होकर पंकज दिलीप गीरमकर की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ दिया। पंकज हल्दीराम कंपनी में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। उसके साथ ही आरोपियों ने उसकी बाइक को भी नागपुर के कापसी इलाके में बने एक ढाबे के नीचे दफ्न कर दिया।

मृतक की पत्नी से आरोपी के थे संबंध 
मुख्य आरोपी का नाम अमर सिंह है। वह एक ढाबा चलाता है। आरोप है कि उसके पंकज की पत्नी से संबंध थे। पंकज अपनी पत्नी को अमर सिंह से दूर रखने के लिए वर्धा शिफ्ट हो गया था। वह अपनी बाइक से ढाबे पर संबंध खत्म करने के लिए कहने आया था। 

आरोपी ने सिर पर हथौड़े से किया हमला 
इसी दौरान आरोपी और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। इसी दौरान अमर सिंह उसके सिर पर हथौड़े से हमला कर दिया। पंकज की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने सबूत मिटाए। उसने ढाबे में ही 10 फीट गहरा गड्ढा खुदवाया और उसमें 50 किलो नमक के साथ उसे दफ्न कर दिया। साथ ही उसके ऊपर से उसकी बाइक भी उसी में दबा दी। इस दौरान उसके कुक और एक अन्य सहयोगी ने उसकी मदद की। 

चलते ट्रक में फेंका मोबाइल
आरोपी ने पंकज का फोन एक राजस्थान जा रहे ट्रक में फेंक दिया। जब पंकज घर नहीं लौटा तो उसके घरवालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। क्राइम ब्रांच की टीम को जब अमर सिंह पर शक हुआ तो अफसर सादे कपड़े में कई ढाबे में गए। इसके बाद जब क्राइम ब्रांच की टीम को सबूत मिले तो तीनों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ईरान एयरस्पेस बंद का बड़ा असर: एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट प्रभावित-जानें विकल्प
मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा