खेलते खेलते जिंदा जल गए 3 बच्चे, तड़पते हुए धीरे धीरे मौत के मुंह में समा गए

ओडिशा के गंजम जिले में एक गांव में पुआल के ढेर में आग लगने से रविवार को कम से कम तीन बच्चों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया।

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2020 2:31 PM IST / Updated: Feb 02 2022, 10:23 AM IST

ओडिशा. ओडिशा के गंजम जिले में एक गांव में पुआल के ढेर में आग लगने से रविवार को कम से कम तीन बच्चों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि खैराछाता गांव में सुबह करीब 11 बजे पुआल के ढेर में जब आग लगी तब उसके पास साईराम जानी, दीपक गौडा और इतिश्री जीना खेल रहे थे। सभी की उम्र 10 साल से कम है।

तड़प-तड़प के बच्चों ने दम तोड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुआल में बच्चे बुरी तरह से झुलस गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इस दौरान तड़प-तड़प के उन्होंने दम तोड़ दिया। 

आग लगने की वजह का पता नहीं
अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है। चौथे बच्चे आलोक जीना का ब्रह्मपुर में एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मरने वालों में दो लड़के, एक लड़की
अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा, 'तीन बच्चों दो लड़कों और एक लड़की को जब अस्पताल लाया गया तब तक उनकी मौत हो गई थी। हम चौथे बच्चे को बचाने की कोशिश कर रहे हैं जो 60 प्रतिशत तक झुलस गया है।'

मुख्यमंत्री ने जताया दुख
घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतक के परिवार के लिए चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। पटनायक ने एक बयान में कहा, 'मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करता हूं और पीड़ितों के परिजन को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा करता हूं।' 

निशुल्क इलाज कराने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने घायल बच्चे का निशुल्क इलाज करने की भी घोषणा की और उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Share this article
click me!