NDA MPs Dinner: पीएम मोदी ने अपने आवास पर एनडीए सांसदों के लिए खास डिनर आयोजित किया, जहां दो घंटे तक कई मुद्दों पर चर्चा हुई। सांसदों को राज्यवार ग्रुप में लाया गया और हर टेबल पर मंत्री मौजूद रहे। PM ने सभी सांसदों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत भी की।
PM Modi Hosts NDA MPs Dinner: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम अपने आवास पर एनडीए सांसदों को स्पेशल डिनर पर बुलाया। यह मुलाकात सिर्फ एक औपचारिक डिनर नहीं थी, बल्कि इसमें कई अहम मुद्दों पर बातचीत भी हुई। डिनर शाम 6:30 बजे शुरू हुआ। सांसदों को 20-25 के ग्रुप में बसों से पीएम आवास लाया गया, ताकि रास्ते में किसी तरह की भीड़भाड़ न हो। बीजेपी ने बताया कि लोक कल्याण मार्ग पर जाम न लगे, इस बात का खास इंतजाम किया गया था।
राज्यवार ग्रुपिंग से व्यवस्था आसान
सांसदों को उनके राज्यों के हिसाब से ग्रुप में बांटा गया। संबंधित राज्यों के मंत्रियों ने संसद भवन से लेकर पीएम आवास तक और वहां सीटिंग तक, सारा कोऑर्डिनेशन संभाला। हर टेबल पर एक केंद्रीय मंत्री मौजूद थे। करीब दो घंटे चले इस डिनर में तरह-तरह के डिश परोसी गईं। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, 'अब अगला डिनर बंगाल जीत के बाद होगा।'
NDA परिवार देश की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध- पीएम मोदी
डिनर के बाद पीएम मोदी ने X पर लिखा, NDA सांसदों की मेजबानी करके उन्हें बेहद अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि एनडीए सुशासन, राष्ट्रीय विकास और लोगों की आकांक्षाओं के लिए एकजुट होकर काम करता है। साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले सालों में यह टीम देश की विकास यात्रा को और मजबूत करेगी।
सत्र शुरू होने से पहले एकजुटता का संदेश
यह डिनर वास्तव में एनडीए सांसदों के बीच एकता दिखाने और संसदीय सत्र से पहले रणनीति तय करने के लिए आयोजित किया गया था। पिछले सत्र में यह डिनर होना था, लेकिन पंजाब और हिमाचल की बाढ़ के चलते इसे टालना पड़ा था। डिनर के दौरान पीएम मोदी हर टेबल पर गए और सांसदों से बातचीत की। गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी जैसे दिग्गज नेता भी अलग-अलग टेबलों पर मौजूद रहे।
बिहार जीत पर बधाई और आगे की चुनावी तैयारी
यह डिनर बिहार में एनडीए की बड़ी जीत के बाद हुआ, इसलिए चुनावी चर्चा स्वाभाविक थी। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और असम के आगामी विधानसभा चुनावों पर भी बात हुई। पीएम ने संसद सत्र के एजेंडे और एनडीए की संयुक्त रणनीति को मजबूत करने पर जोर दिया। इसके बाद अनुराग ठाकुर ने पीएम को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि डिनर में पीएम से सीधे बात करने और मिलने का मौका मिलना उनके लिए खास रहा।


