खेलते खेलते जिंदा जल गए 3 बच्चे, तड़पते हुए धीरे धीरे मौत के मुंह में समा गए

ओडिशा के गंजम जिले में एक गांव में पुआल के ढेर में आग लगने से रविवार को कम से कम तीन बच्चों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया।

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2020 2:31 PM IST / Updated: Feb 02 2022, 10:23 AM IST

ओडिशा. ओडिशा के गंजम जिले में एक गांव में पुआल के ढेर में आग लगने से रविवार को कम से कम तीन बच्चों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि खैराछाता गांव में सुबह करीब 11 बजे पुआल के ढेर में जब आग लगी तब उसके पास साईराम जानी, दीपक गौडा और इतिश्री जीना खेल रहे थे। सभी की उम्र 10 साल से कम है।

तड़प-तड़प के बच्चों ने दम तोड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुआल में बच्चे बुरी तरह से झुलस गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इस दौरान तड़प-तड़प के उन्होंने दम तोड़ दिया। 

Latest Videos

आग लगने की वजह का पता नहीं
अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है। चौथे बच्चे आलोक जीना का ब्रह्मपुर में एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मरने वालों में दो लड़के, एक लड़की
अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा, 'तीन बच्चों दो लड़कों और एक लड़की को जब अस्पताल लाया गया तब तक उनकी मौत हो गई थी। हम चौथे बच्चे को बचाने की कोशिश कर रहे हैं जो 60 प्रतिशत तक झुलस गया है।'

मुख्यमंत्री ने जताया दुख
घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतक के परिवार के लिए चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। पटनायक ने एक बयान में कहा, 'मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करता हूं और पीड़ितों के परिजन को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा करता हूं।' 

निशुल्क इलाज कराने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने घायल बच्चे का निशुल्क इलाज करने की भी घोषणा की और उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts