3 साल..5 साल..8 साल..एक ही परिवार के तीन बच्चे कोरोना पॉजिटिव, डराने वाले हैं ये आंकड़ें

Published : Apr 01, 2020, 02:42 PM IST
3 साल..5 साल..8 साल..एक ही परिवार के तीन बच्चे कोरोना पॉजिटिव, डराने वाले हैं ये आंकड़ें

सार

इंदौर में कोरोना की वजह से एक पुलिस अधिकारी भी संक्रमित है। एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद पराशर ने कहा, बीमार पुलिसकर्मी को प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पुलिसकर्मी की पत्नी और बेटी को हॉस्पिटल में अलग वार्ड में रखा गया है।  

इंदौर. मध्य प्रदेश में कोरोना के 86 केस सामने आ चुके हैं। 4 की मौत हो चुकी है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि एक दिन में 20 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें 19 इंदौर से हैं। इन मामलों में 9 एक ही परिवार से हैं। अधिकारियों ने बताया कि इंदौर के तंजीम नगर में रहने वाले इस परिवार के 3 बच्चे कोरोना पॉजिटिव हैं। इनकी उम्र 3 साल, 5 साल और 8 साल है। 

इंदौर में पुलिसवाला भी कोरोना पॉजिटिव 
इंदौर में कोरोना की वजह से एक पुलिस अधिकारी भी संक्रमित है। एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद पराशर ने कहा, बीमार पुलिसकर्मी को प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पुलिसकर्मी की पत्नी और बेटी को हॉस्पिटल में अलग वार्ड में रखा गया है।

कोरोना से बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित
कोरोना से सबसे ज्यादा बुजुर्ग और बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। डॉक्टर्स ने इसकी पीछे वजह बताई, जिनका इम्युनिटी सिस्टम कमजोर होगा, वह जल्दी कोरोना के प्रभाव में आएंगे। इंदौर के अलावा उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां के गोरखपुर में कोरोना से 25 साल के युवक की मौत हो गई। यह देश का पहला ऐसा केस है, जिसकी कोरोना संक्रमण से इतनी कम उम्र में मौत हुई है। 
 
एक दिन में 272 कोरोना संक्रमित मिले
देश के 29 राज्य कोरोना की चपेट में हैं, जहां लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक 1723 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं, वहीं 53 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधावर की सुबह मध्य प्रदेश में 20, महाराष्ट्र में 23, आंध्र प्रदेश में 43 और गुजरात में 8 नए मरीज सामने आए हैं। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 272 नए मामले सामने आए हैं।

लॉकडाउन का 8 वां दिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन करने का ऐलान किया था। 24 मार्च को रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए उन्होंने आधी रात से लॉकडाउन घोषित कर दिया था। आज लॉकडाउन का 8 वां दिन हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

पायलट को मारने पर उतारू हुए यात्री, इंडिगो की किस फ्लाइट में और क्यों मचा हंगामा
कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड