Telangana: फलकनुमा एक्सप्रेस के तीन कोच में लगी आग, कोई यात्री नहीं हुआ हताहत

तेलंगाना के नलगोंडा में शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस (Secunderabad-Howrah Falaknuma Express) के तीन डिब्बों में आग लग गई। कोई यात्री जख्मी नहीं हुआ है।

हैदराबाद। सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस (Secunderabad-Howrah Falaknuma Express) में शुक्रवार को आग लग गई। हादसा तेलंगाना के नलगोंडा में शुक्रवार सुबह हुआ। इस हादसे में कोई यात्री जख्मी नहीं हुआ है। आग तीन बोगियों में लगी थी। वक्त रहते यात्रियों को ट्रेन से उतार लिया गया।

घटना शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे पगिडिपल्ली रेलवे स्टेशन के पास हुई। रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। आग क्यों लगा यह अभी पता नहीं चला है। घटना की जांच की जा रही है। आग ट्रेन के तीन कोच S4, S5, और S6 में लगी थी। इसके तुरंत बाद सभी यात्रियों को ट्रेन से उतार दिया गया। यात्रियों को अपने गंतव्य तक भेजने के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए गए।

Latest Videos

यात्रियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

आग लगने पर फलकनुमा एक्सप्रेस ट्रेन को यदाद्री भुवनागिरी जिले में बोम्मईपल्ली और पगिडीपल्ली के बीच रोका गया। ट्रेन से तेजी से धुंआ निकल रहा था, जिसके चलते यात्री तुरंत ट्रेन से उतर गए। यात्रियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

ट्रेन में सवार थे 1500 यात्री

ट्रेन में करीब 1500 यात्री सवार थे। यह ट्रेन 80-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलती है। भुवनागिरी के पास ट्रेन में आग लगने की जानकारी मिली थी। इसके बाद ट्रेन की रफ्तार को कम किया गया। ट्रेन पश्चिम बंगाल के हावड़ा से सिकंदराबाद जा रही थी। यात्री करीब एक घंटा में सिकंदराबाद पहुंचने वाले थे इससे पहले ही हादसा हो गया।

आग से चल रही बोगियों को अलग किया गया

आग दूसरी बोगियों में नहीं फैले इसके लिए जल रही बोगियों को अलग किया गया। हादसे के कारण के बारे में अभी रेलवे द्वारा आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। रेलवे के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। इस बीच ट्रेन में यात्रा करने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है कि चार्जिंग पॉइंट पर एक यात्री के सिगरेट पीने के कारण आग लगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान