
हैदराबाद। सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस (Secunderabad-Howrah Falaknuma Express) में शुक्रवार को आग लग गई। हादसा तेलंगाना के नलगोंडा में शुक्रवार सुबह हुआ। इस हादसे में कोई यात्री जख्मी नहीं हुआ है। आग तीन बोगियों में लगी थी। वक्त रहते यात्रियों को ट्रेन से उतार लिया गया।
घटना शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे पगिडिपल्ली रेलवे स्टेशन के पास हुई। रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। आग क्यों लगा यह अभी पता नहीं चला है। घटना की जांच की जा रही है। आग ट्रेन के तीन कोच S4, S5, और S6 में लगी थी। इसके तुरंत बाद सभी यात्रियों को ट्रेन से उतार दिया गया। यात्रियों को अपने गंतव्य तक भेजने के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए गए।
यात्रियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
आग लगने पर फलकनुमा एक्सप्रेस ट्रेन को यदाद्री भुवनागिरी जिले में बोम्मईपल्ली और पगिडीपल्ली के बीच रोका गया। ट्रेन से तेजी से धुंआ निकल रहा था, जिसके चलते यात्री तुरंत ट्रेन से उतर गए। यात्रियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
ट्रेन में सवार थे 1500 यात्री
ट्रेन में करीब 1500 यात्री सवार थे। यह ट्रेन 80-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलती है। भुवनागिरी के पास ट्रेन में आग लगने की जानकारी मिली थी। इसके बाद ट्रेन की रफ्तार को कम किया गया। ट्रेन पश्चिम बंगाल के हावड़ा से सिकंदराबाद जा रही थी। यात्री करीब एक घंटा में सिकंदराबाद पहुंचने वाले थे इससे पहले ही हादसा हो गया।
आग से चल रही बोगियों को अलग किया गया
आग दूसरी बोगियों में नहीं फैले इसके लिए जल रही बोगियों को अलग किया गया। हादसे के कारण के बारे में अभी रेलवे द्वारा आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। रेलवे के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। इस बीच ट्रेन में यात्रा करने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है कि चार्जिंग पॉइंट पर एक यात्री के सिगरेट पीने के कारण आग लगी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.