भारत की जमीन पर उतरे फ्रांस के तीन राफेल विमान, इस वजह से करनी पड़ी तमिलनाडु के एयरबेस पर लैंडिंग

फ्रांस की वायु सेना के तीन राफेल विमानों ने तमिलनाडु सुलूर में स्थित भारतीय वायु सेना के बेस पर लैंडिग की।  2018 में फ्रांस और भारत ने सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने का समझौता किया था। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 12, 2022 6:26 AM IST

नई दिल्ली। फ्रांस की वायु सेना के तीन राफेल लड़ाकू विमान भारत की जमीन पर उतरे हैं। विमानों ने तमिलनाडु के सुलूर में स्थित भारतीय वायु सेना के बेस पर लैंडिग की। फ्रांस की वायु सेना द्वारा लंबी दूरी के ऑपरेशन की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में विमानों को भारत में उतरना पड़ा। 

भारत और फ्रांस के बीच सैन्य सहयोग के लिए समझौता है। 2018 में फ्रांस और भारत ने सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने का समझौता किया था। इसके तहत दोनों देशों की सेना जरूरत पड़ने पर एक दूसरे को लॉजिस्टिक और अन्य मदद देती हैं। फ्रांसीसी दल फ्रांस से उड़ान भरकर प्रशांत महासागर में स्थित अपने ठिकाने तक जा रहे थे। इस बीच उन्हें भारत में तकनीकी ठहराव के लिए लैंड करना पड़ा। 

Latest Videos

अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर रही है फ्रांसीसी वायु सेना
फ्रांसीसी वायु और अंतरिक्ष बल 10 से 18 सितंबर तक इंडो-पैसिफिक में लंबी दूरी के मिशन को अंजाम दे रहा है। इसे पेगेस 22 नाम दिया गया है। इस मिशन के पहले स्टेज में फ्रांस की वायु सेना लंबी दूरी तक मार करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर रही है। इसके लिए फ्रांस के राफेल विमान फ्रांस से उड़कर प्रशांत महासागर के न्यू कैलेडोनिया पहुंचे। 16 हजार किलोमीटर की यह यात्रा 72 घंटों के अंदर पूरी की गई। इसके लिए भारत में विमानों को उतरना पड़ा ताकि तकनीकि जांच हो सके और इंधन भरा जा सके। 

यह भी पढ़ें- कार के पीछे भागते पत्रकारों को देखकर गौ तस्कर की छूट गई हंसी, लेकिन एक बार रोने लगा, पढे़ं 10 बड़ी बातें

फ्रांस के विमान 10 अगस्त की शाम को सुलूर पहुंचे थे। विमानों ने 11 अगस्त की सुबह इंधन भरने के बाद न्यू कैलेडोनिया के लिए उड़ान भरी। फ्रांस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ऑपरेशन ने फ्रांसीसी और भारतीय वायु सेना के बीच उच्च स्तर के आपसी विश्वास का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें- प्लेन में स्मोकिंग और रोड पर दारू: बॉबी कटारिया ने पूछा-स्कैनिंग के बाद भी लाइटर घुसा कैसे?

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना