जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, हथियारों से लैस लश्कर-ए-तैयबा के तीन आंतकियों को किया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि 11 जनवरी को दारपोरा में सोपोर पुलिस द्वारा संयुक्त नाका पर 3 लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास ने 2 पिस्तौल, 2 पिस्तौल मैगजीन, 13 पिस्तौल राउंड और एक हथगोला भी बरामद किया गया है.  
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2022 6:31 AM IST / Updated: Jan 15 2022, 12:04 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।  सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को जिंदा गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।  अधिकारियों ने बताया कि दारपोरा में एक ऑपरेशन के दौरान आंतकियों को गिरफ्तार किया गया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, 11 जनवरी को दारपोरा में सोपोर पुलिस द्वारा संयुक्त नाका पर 3 लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास ने 2 पिस्तौल, 2 पिस्तौल मैगजीन, 13 पिस्तौल राउंड और एक हथगोला भी बरामद किया गया है।   

Latest Videos

पाकिस्तान अपनी आदात से लाचार -सेना प्रमुख
सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देने की अपनी आदत से लाचार है। सीमा पार प्रशिक्षण शिविरों में तकरीबन 300-400 आतंकवादी घुसपैठ करने के अवसर की तलाश में बैठे हैं। सरहद पार से ड्रोन द्वारा हथियारों की तस्करी की कोशिश भी जारी है।   

इस साल अब तक मारे गए 14 आतंकी
गुरुवार को सुरक्षाबलों ने कुलगाम (Kulgam) के परिवान में एक आतंकी को मार गिराया था। आतंकियों से हुई मुठभेड़ में सार्जेंट रोहित छिब शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवानों समेत 5 लोग जख्मी हो गए। सुरक्षाबलों ने इस साल अब तक कुल 14 आतंकी मारे गिराया है। इनमें से 7 पाकिस्तानी हैं। 


यह भी पढ़ें
बडगाम में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, नए साल में अब तक मारे गए 11 आतंकवादी
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकवादियों को घेरा; एक को मार गिराया

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर