शख्स के ऊपर से गुजरीं 3 ट्रेनें, मरा समझकर बॉडी उठाने पहुंची पुलिस तो उठकर बोला-पापा आ गए

Published : Oct 22, 2019, 07:42 PM IST
शख्स के ऊपर से गुजरीं 3 ट्रेनें, मरा समझकर बॉडी उठाने पहुंची पुलिस तो उठकर बोला-पापा आ गए

सार

मध्यप्रदेश के अशोकनगर में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ट्रैक पर लेटे शख्स के ऊपर से तीन ट्रेनें गुजर गईं। जब एक मध्यप्रदेश पुलिस का जवान उसे मरा समझकर शव को उठाने पहुंचा तो अचानक उठ कर बोला कि पापा आ गए। 

अशोकनगर. मध्यप्रदेश के अशोकनगर में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ट्रैक पर लेटे शख्स के ऊपर से तीन ट्रेनें गुजर गईं। जब एक मध्यप्रदेश पुलिस का जवान उसे मरा समझकर शव को उठाने पहुंचा तो अचानक उठ कर बोला कि पापा आ गए। 

यह घटना सुनने में बड़ी अजीब लग रही है लेकिन यह सच में हुआ है। दरअसल, एक लोकोमोटिव पायलट ने पुलिस को सूचना दी कि ट्रैक पर एक शव पड़ा है। जब तक पुलिसकर्मी उसे उठाने पहुंचे तब तक तीन ट्रेनें शख्स के ऊपर से गुजर गई थीं। 
 
पुलिस ने शख्स को मृत समझा
पुलिस ने शख्स को मरा हुआ समझा। जब पुलिस उसे उठाने पहुंची तो वह शख्स अचानक उठ गया और बोला कि पापा आ गए। शख्स का नाम धर्मेंद्र (40) है। घटना के वक्त उसने शराब पी रखी थी। वह नशे में इतना धुत्त था कि उसे पता ही नहीं चला कि वह कब ट्रैक पर लेट गया। 
 
पुलिस की बात सुनते ही उतर गया नशा
पुलिस ने युवक को बताया कि वह ट्रैक पर लेटा है, इस बात को सुनते ही शख्स होश में आ गया। पुलिस के मुताबिक, युवक अशोक नगर स्टेशन से 2 किमी आगे लेटा था। 

PREV

Recommended Stories

असम में राजधानी एक्सप्रेस से टकराकर 8 हाथियों की मौत, 5 कोंच पटरी से उतरे-जिम्मेदार कौन?
'ये अयोध्या नहीं जो बाबरी को कोई हाथ लगा दे', हुमायूं कबीर ने फिर उगला जहर