पिता के साथ बाइक से घर लौट रहा था मासूम; गले में फंसा मांझा और 1 मिनट में खत्म हो गई जिंदगी

यहां एक दर्दनाक मामला सामने आया है। रविवार को पतंक के तेज धार मांझे से एक तीन साल के मासूम की मौत हो गई। मांझा मासूम के गले में लिपट गया था, जिससे गला कट गया और उसकी जान चली गई।

Asianet News Hindi | Published : Nov 4, 2019 11:02 AM IST / Updated: Nov 04 2019, 07:35 PM IST

चेन्नई. यहां एक दर्दनाक मामला सामने आया है। रविवार को पतंक के तेज धार मांझे से एक तीन साल के मासूम की मौत हो गई। मांझा मासूम के गले में लिपट गया था, जिससे गला कट गया और उसकी जान चली गई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गोपाल अपने तीन साल के बेटे अभिलेश्वरम के साथ रिश्तेदार के घर गए थे। यहां वे लौट रहे थे। बच्चा बाइक के पेट्रोल टैंक पर बैठा था। जब बाइक आरके नगर स्थित ब्रिज से गुजर रही थी तो एक तेज धार वाला मांझा उसके गले में अटक गया और उसका गला कट गया। इसके बाद बच्चे को तुरंत स्टेनली मेडिकल कॉलेज ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।  

Latest Videos

कांच और केमिकल से बनता है मांझा 
तेज धार के लिए मांझा बनाने वाली कंपनियां कांच और केमिकल का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, इससे जान को खतरा रहता है। इस तरह के मांझे से पंछियों की भी जान चली जाती है। चेन्नई में पुलिस ने 2015 में इस तरह के मांझे पर रोक लगाने के लिए निर्देश जारी किए थे। पुलिस ने गोपाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। 

"

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
Israel Lebanon War के बीच Iran ने बरसाई सैकड़ों मिसाइलें, नेतन्याहू ने कर दिया बड़ा ऐलान
Iron Dome, David's Sling, Arrow: जानें कैसे इजराइल ने रोकी ईरान की ओर से दागी गईं 200 मिसाइलें
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह