घातक लापरवाहीः असम में 300 यात्री बिना टेस्ट ही एयरपोर्ट से भागे, दर्ज होगा एफआईआर

Published : Apr 22, 2021, 05:26 PM IST
घातक लापरवाहीः असम में 300 यात्री बिना टेस्ट ही एयरपोर्ट से भागे, दर्ज होगा एफआईआर

सार

कोरोना महामारी के बीच नागरिकों की बड़े पैमाने पर लापरवाही सामने आ रही है। सिलचर एयरपोर्ट पर 300 यात्रियों ने बिना कोविड टेस्ट कराए ही चुपके से खिसक लिए हैं। एयरपोर्ट प्राधिकरण ने इन लोगों को ट्रेस करना प्रारंभ कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि इन सभी लापरवाह लोगों पर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। 

सिलचर। कोरोना महामारी के बीच नागरिकों की बड़े पैमाने पर लापरवाही सामने आ रही है। सिलचर एयरपोर्ट पर 300 यात्रियों ने बिना कोविड टेस्ट कराए ही चुपके से खिसक लिए हैं। एयरपोर्ट प्राधिकरण ने इन लोगों को ट्रेस करना प्रारंभ कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि इन सभी लापरवाह लोगों पर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। 

दरअसल, असम में बाहर से आने वाले यात्रियों का कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने यह कदम उठाया है। सरकार ने एयरपोर्ट पर ही सबके कोविड टेस्ट की व्यवस्था सुनिश्चित की है। लेकिन गुरुवार को करीब तीन सौ यात्रियों ने बिना कोविड जांच कराए ही वहां से निकल लिए। तीन सौ यात्रियों के बिना टेस्ट के राज्य में प्रवेश से हड़कंप मच गया है। एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि इन सभी यात्रियों का कांटेक्ट डिटेल मौजूद है। इनको ट्रेस किया जा रहा है। कल तक इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। 
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग
भारत आने वाले हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप! जानें कब