घातक लापरवाहीः असम में 300 यात्री बिना टेस्ट ही एयरपोर्ट से भागे, दर्ज होगा एफआईआर

Published : Apr 22, 2021, 05:26 PM IST
घातक लापरवाहीः असम में 300 यात्री बिना टेस्ट ही एयरपोर्ट से भागे, दर्ज होगा एफआईआर

सार

कोरोना महामारी के बीच नागरिकों की बड़े पैमाने पर लापरवाही सामने आ रही है। सिलचर एयरपोर्ट पर 300 यात्रियों ने बिना कोविड टेस्ट कराए ही चुपके से खिसक लिए हैं। एयरपोर्ट प्राधिकरण ने इन लोगों को ट्रेस करना प्रारंभ कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि इन सभी लापरवाह लोगों पर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। 

सिलचर। कोरोना महामारी के बीच नागरिकों की बड़े पैमाने पर लापरवाही सामने आ रही है। सिलचर एयरपोर्ट पर 300 यात्रियों ने बिना कोविड टेस्ट कराए ही चुपके से खिसक लिए हैं। एयरपोर्ट प्राधिकरण ने इन लोगों को ट्रेस करना प्रारंभ कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि इन सभी लापरवाह लोगों पर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। 

दरअसल, असम में बाहर से आने वाले यात्रियों का कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने यह कदम उठाया है। सरकार ने एयरपोर्ट पर ही सबके कोविड टेस्ट की व्यवस्था सुनिश्चित की है। लेकिन गुरुवार को करीब तीन सौ यात्रियों ने बिना कोविड जांच कराए ही वहां से निकल लिए। तीन सौ यात्रियों के बिना टेस्ट के राज्य में प्रवेश से हड़कंप मच गया है। एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि इन सभी यात्रियों का कांटेक्ट डिटेल मौजूद है। इनको ट्रेस किया जा रहा है। कल तक इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। 
 

PREV

Recommended Stories

इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन में एक पिता की हिम्मत: रात भर गाड़ी चलाकर बेटे को पहुंचाया 800 km दूर स्कूल
SIR विवाद के बीच PM मोदी की पश्चिम बंगाल में रैली 20 दिसंबर काे-क्या है इसके सियासी मायने?