OYO रूम में 33 साल की महिला की हत्या, 8 साल छोटे प्रेमी ने 17 बार चाकू से किया वार, जांच में जुटी पुलिस

Published : Jun 09, 2025, 03:25 PM IST
 प्रेमी ने 17 बार चाकू से किया वार

सार

Crime News: बेंगलुरु के एक ओयो होटल में युवक ने प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी। दो दिन बाद खुलासा हुआ इस हत्याकांड में आरोपी 25 साल का है जबकि मृतका 33 साल की और दो बच्चों की मां थी।

Crime News: बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ओयो होटल में 33 साल की महिला हरिनी की उसके प्रेमी ने चाकू मारकर हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार देर रात हुई थी लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि इसका खुलासा दो दिन बाद हुआ। हरिनी 33 साल की थी और वह दो बच्चों की मां थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक यशस, जो कि एक तकनीकी विशेषज्ञ है, महिला से 8 साल छोटा है और दोनों केंगेरी इलाके के रहने वाले थे।

OYO रूम में चाकू मारकर की हत्या

बताया जा रहा है कि होटल के कमरे में किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद यशस ने गुस्से में आकर हरिनी पर 17 बार चाकू से हमला कर दिया। फिलहाल यह मामला सुब्रमण्यपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: राज से प्यार, राजा से बेवफाई: पिता के फैक्ट्री वर्कर से नैन मटक्का, सोनम का Love Story

25 साल के युवक ने की दो बच्चों की मां की हत्या

33 साल की हरिनी और 25 साल के यशस से एक-दूसरे को करीब एक महीने से जानते थे। हरिनी अब इस रिश्ते को खत्म करना चाहती थी और उससे दूरी बना रही थी। लेकिन यशस को यह बात अच्छी नहीं लगी। उसने गुस्से और जलन में उसने हरिनी पर चाकू से हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला