
Crime News: बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ओयो होटल में 33 साल की महिला हरिनी की उसके प्रेमी ने चाकू मारकर हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार देर रात हुई थी लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि इसका खुलासा दो दिन बाद हुआ। हरिनी 33 साल की थी और वह दो बच्चों की मां थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक यशस, जो कि एक तकनीकी विशेषज्ञ है, महिला से 8 साल छोटा है और दोनों केंगेरी इलाके के रहने वाले थे।
बताया जा रहा है कि होटल के कमरे में किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद यशस ने गुस्से में आकर हरिनी पर 17 बार चाकू से हमला कर दिया। फिलहाल यह मामला सुब्रमण्यपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: राज से प्यार, राजा से बेवफाई: पिता के फैक्ट्री वर्कर से नैन मटक्का, सोनम का Love Story
33 साल की हरिनी और 25 साल के यशस से एक-दूसरे को करीब एक महीने से जानते थे। हरिनी अब इस रिश्ते को खत्म करना चाहती थी और उससे दूरी बना रही थी। लेकिन यशस को यह बात अच्छी नहीं लगी। उसने गुस्से और जलन में उसने हरिनी पर चाकू से हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।