
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। पंजाब के मोहाली के गांव डेरा बस्सी के जवाहरपुर में 34 कोरोना संक्रमित मिले हैं। बता दें कि पूरे पंजाब में कोरोना के 130 केस मिले हैं। 10 की मौत हो गई है। वहीं मोहाली में कोरोना के 50 मरीज हो चुके हैं।
- प्रशासन ने कहा, मोहाली में अभी तक कोरोना के 50 केस सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा 34 केस सिर्फ जवाहरपुर गांव में ही पाए गए हैं। दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। डेरा बस्सी से सटे हरियाणा के ग्रामीण इलाकों की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है। यहां किसी भी गाड़ी की एंट्री बंद कर दी गई है। सीमा पर पहरा इतना सख्त है कि पंजाब का कोई भी व्यक्ति हरियाणा में यहां से एंट्री नहीं कर सकता।
पंजाब में 1 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
पंजाब सरकार ने राज्य में 1 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। इसके साथ ही राज्य में मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया है। पंजाब के 17 जिलों में वायरस फैल चुका है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित 21 दिन के लॉकडाउन को 1 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है।
महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 92 मरीज
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 92 और नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,666 हो गई है।
केरल में कोरोना से तीसरी मौत
केरल में कोरोना वायरस से तीसरी मौत हो गई है। कन्नूर के परियारम मेडिकल कॉलेज में पुडुचेरी के माहे के एक 71 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। उनकी हालत बहुत गंभीर थी और उनकी किडनी काम नहीं कर रहीं थीं। वह पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे।
झारखंड में कोरोना के 3 नए मामले
झारखंड में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए हैं। एक मामला रांची के हिंदपीरी से है और 2 कोडरमा और हजारीबाग से। राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.