दिल्लीः लड़की से दरिंदगी, सड़क किनारे फेंका-प्राइवेट पार्ट से बह रहा था खून

Published : Oct 12, 2024, 10:28 AM IST
दिल्लीः लड़की से दरिंदगी, सड़क किनारे फेंका-प्राइवेट पार्ट से बह रहा था खून

सार

पुलिस ने पाया कि युवती पिछले दो दिनों से सड़क पर रह रही थी। सीसीटीवी फुटेज में युवती रात में घूमती और शहर के एक एटीएम के पास सोती हुई दिखाई दे रही है।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर महिला के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सराय काले खां में 34 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म कर उसे सड़क किनारे छोड़ दिया गया। सुबह करीब 3:30 बजे एक नौसेना अधिकारी ने युवती को खून से लथपथ हालत में सड़क किनारे पाया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता ओडिशा की रहने वाली है और पिछले कुछ समय से दिल्ली में रह रही थी।

युवती खून से सने गंदे सलवार-कमीज में बेसुध हालत में थी। उसके गुप्तांग से खून बह रहा था। गंभीर हालत में युवती का आईसीयू में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि नर्सिंग कोर्स करने के बाद युवती एक साल पहले नौकरी के लिए दिल्ली आई थी। दो महीने पहले उसके माता-पिता दिल्ली आए थे और उसे घर ले जाने की कोशिश की थी, लेकिन युवती वापस जाने को तैयार नहीं थी।

एक महीने पहले युवती का मोबाइल फोन खो गया था, जिससे उसका घरवालों से संपर्क टूट गया। पैसे खत्म होने के बाद उसके पास रहने की जगह भी नहीं बची। पुलिस ने पाया कि युवती पिछले दो दिनों से सड़क पर रह रही थी। सीसीटीवी फुटेज में युवती रात में घूमती और शहर के एक एटीएम के पास सोती हुई दिखाई दे रही है। पुलिस का अनुमान है कि युवती के साथ कहीं और दुष्कर्म किया गया और फिर उसे सड़क पर छोड़ दिया गया। पुलिस ने बताया कि युवती अभी हमलावरों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाई है। उसकी हालत में सुधार होने के बाद उसका विस्तृत बयान लिया जाएगा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी जांच कर रही है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग