दिल्ली-एनसीआर में रात के वक्त आया 4.2 तीव्रता का भूकंप, इससे पहले 2 दिसंबर को लगा था हल्का झटका

राजस्थान के अलवर सहित दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने कहा कि 4.2 तीव्रता के भूकंप के कारण दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। 

नई दिल्ली. राजस्थान के अलवर सहित दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने कहा कि 4.2 तीव्रता के भूकंप के कारण दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पहले 2 दिसंबर को तड़के दिल्ली-एनसीआर में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

रात 11.46 बजे महसूस हुआ झटका
4.2 की तीव्रता का भूकंप रात 11.46 बजे आया। इसका केंद्र गुरुग्राम से 48 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में था। एक ट्विटर यूजर्स ने कहा, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किए गए। 

Latest Videos

इस महीने की शुरुआत में गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में 1.7 से 3.3 तीव्रता के बीच 19 भूकंपों महसूस किए गए। हालांकि इस दौरान किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। गांधीनगर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजिकल रिसर्च (आईएसआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसे मानसून से प्रेरित भूकंप बताया। 

दिल्ली-एनसीआर में कब-कब आया भूकंप?
1- 8 जून : दिल्ली में कम तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.1 थी।
2- 3 जून : नोएडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई। 
3- 28 मई : दिल्ली में भूकंप आया था। इसकी तीव्रता 2.5 थी।
4- 29 मई : दिल्ली और इसे सटे कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई।
5- 15 मई : 15 मई को दिल्ली में भूकंप का झटका महसूस किया गया था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.2 थी। 
6- 10 मई : दोपहर करीब 1.45 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 थी।
7- 13 अप्रैल : भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 थी। भूकंप का केंद्र दिल्ली ही था।
8- 12 अप्रैल : रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता 3.5 मापी गई। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल