दिल्ली-एनसीआर में रात के वक्त आया 4.2 तीव्रता का भूकंप, इससे पहले 2 दिसंबर को लगा था हल्का झटका

Published : Dec 18, 2020, 08:17 AM ISTUpdated : Dec 18, 2020, 08:20 AM IST
दिल्ली-एनसीआर में रात के वक्त आया 4.2 तीव्रता का भूकंप, इससे पहले 2 दिसंबर को लगा था हल्का झटका

सार

राजस्थान के अलवर सहित दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने कहा कि 4.2 तीव्रता के भूकंप के कारण दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। 

नई दिल्ली. राजस्थान के अलवर सहित दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने कहा कि 4.2 तीव्रता के भूकंप के कारण दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पहले 2 दिसंबर को तड़के दिल्ली-एनसीआर में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

रात 11.46 बजे महसूस हुआ झटका
4.2 की तीव्रता का भूकंप रात 11.46 बजे आया। इसका केंद्र गुरुग्राम से 48 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में था। एक ट्विटर यूजर्स ने कहा, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किए गए। 

इस महीने की शुरुआत में गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में 1.7 से 3.3 तीव्रता के बीच 19 भूकंपों महसूस किए गए। हालांकि इस दौरान किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। गांधीनगर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजिकल रिसर्च (आईएसआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसे मानसून से प्रेरित भूकंप बताया। 

दिल्ली-एनसीआर में कब-कब आया भूकंप?
1- 8 जून : दिल्ली में कम तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.1 थी।
2- 3 जून : नोएडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई। 
3- 28 मई : दिल्ली में भूकंप आया था। इसकी तीव्रता 2.5 थी।
4- 29 मई : दिल्ली और इसे सटे कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई।
5- 15 मई : 15 मई को दिल्ली में भूकंप का झटका महसूस किया गया था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.2 थी। 
6- 10 मई : दोपहर करीब 1.45 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 थी।
7- 13 अप्रैल : भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 थी। भूकंप का केंद्र दिल्ली ही था।
8- 12 अप्रैल : रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता 3.5 मापी गई। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए। 

PREV

Recommended Stories

खतरे में Aravalli? Union Minister Bhupendra Yadav ने विवाद पर दिया स्पष्टीकरण
न पति को पसंद-न प्रेमी ने अपनाया, लाइव वीडियो में दर्द बयां कर महिला ने किया सुसाइड