सरकार की लापरवाही के चलते कोरोना से 40 लाख भारतीयों की मौत: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है कि भारत में कोरोना महामारी के दौरान पांच लाख नहीं 40 लाख लोगों की मौत हुई। उन्होंने केंद्र सरकार से सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए  मुआवजा देने की मांग की।

Asianet News Hindi | Published : Apr 17, 2022 10:49 AM IST / Updated: Apr 17 2022, 04:22 PM IST

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को दावा किया कि सरकार की लापरवाही के कारण कोरोनो महामारी के दौरान 40 लाख भारतीयों की मौत हो गई। राहुल गांधी ने एक बार फिर मांग की कि मरने वालों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। 

राहुल गांधी ने न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर साझा किया, जिसमें दावा किया गया था कि भारत कोरोना से हुई मौत की गिनती को सार्वजनिक करने के WHO के प्रयासों को रोक रहा है। उन्होंने ट्वीट किया,'मोदी जी न तो सच बोलते हैं और न ही दूसरों को बोलने देते हैं। वह अभी भी झूठ बोलते हैं कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई। मैंने पहले भी कहा था कि कोविड में सरकार की लापरवाहियों से 5 लाख नहीं, 40 लाख भारतीयों की मौत हुई। फर्ज निभाईये, मोदी जी, हर पीड़ित परिवार को चार लाख का मुआवजा दीजिए।

Latest Videos

 

 

भारत ने उठाया WHO की कार्यप्रणाली पर सवाल
बता दें कि भारत ने शनिवार को देश में COVID-19 मृत्यु दर का अनुमान लगाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस तरह के गणितीय मॉडलिंग का उपयोग भौगोलिक आकार और जनसंख्या के इतने विशाल राष्ट्र के लिए मृत्यु के आंकड़ों का अनुमान लगाने के लिए नहीं किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने FIR में बताई हिंसा की कहानी, 4-5 लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों से बहस की, फिर शुरू हुआ पथराव 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 16 अप्रैल को 'इंडिया इज स्टालिंग डब्लूएचओज एफर्ट्स टू मेक ग्लोबल कोविड डेथ टोल पब्लिक' शीर्षक वाले लेख के जवाब में एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि देश ने कई मौकों पर इस्तेमाल की जाने वाली कार्यप्रणाली पर वैश्विक स्वास्थ्य निकाय के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया है। 

यह भी पढ़ें- खरगोन में 7 बाद भी कर्फ्यू, थोड़ी ढील मिली तो दुल्हन लेने पैदल ही निकला दूल्हा, दंगों ने तोड़ दिए सारे सपने

कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने वास्तविक कोविड​​-19 मौत के आंकड़े जारी नहीं किए हैं और मृतकों के परिवार के सदस्यों को चार लाख रुपए के मुआवजे की मांग की है। रविवार को अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, चार ताजा मौतों के साथ कोविड से मरने वालों की संख्या 5,21,751 हो गई है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन