हरियाणा में पत्रकारों के लिए 10 लाख रुपए का बीमा, कश्मीर में 370 कोरोना पॉजिटिव

Published : Apr 23, 2020, 06:34 PM ISTUpdated : Apr 23, 2020, 06:35 PM IST
हरियाणा में पत्रकारों के लिए 10 लाख रुपए का बीमा, कश्मीर में 370 कोरोना पॉजिटिव

सार

कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन के 30 दिन पूरे हो चुके हैं। 23 अप्रैल के दिन देश में कोरोना के कुल केस 21,634 है। अभी तक 5 लाख सैम्पल टेस्ट किए जा चुके हैं। 4257 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 1409 केस सामने आए।  

नई दिल्ली. कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन के 30 दिन पूरे हो चुके हैं। 23 अप्रैल के दिन देश में कोरोना के कुल केस 21,634 है। अभी तक 5 लाख सैम्पल टेस्ट किए जा चुके हैं। 4257 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 1409 केस सामने आए। अच्छी बात यह है कि कोरोना से रिकवरी रेट 20% है। देश के 78 जिले कोरोना मुक्त कर दिए गए हैं। यहां पिछले 14 दिनों से कोई कोरोना का केस नहीं आया। 

  • उत्तर प्रदेश : सिर्फ 45 जिलों में ही कोरोना के केस 

प्रदेश में सक्रिय कोरोना केस 1299 हैं। कुल कोरोना मामले 1507 हैं इसमें से पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 187 और मौतें 21 हैं। कुल 56 जनपदों में से सिर्फ 45 जनपदों में कोरोना के एक्टिव केस रह गए हैं। 11 जिले ऐसे हैं जिनमें एक्टिव केस नहीं हैं। स्वास्थ्य प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा, कल लैब्स में कुल3737 सैंपल भेजे गए और लैब्स ने 3955 सैंपल टेस्ट किए। जो हमारा बैकलॉग पड़ा था वो भी क्लीयर हो रहा है।  KGMU लखनऊ, SGPGI लखनऊ, लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठऔर मेडिकल कॉलेज सैफई इन 4 लैब्स के द्वारा कल पूल टेस्ट किए गए। 

  • हरियाणा : पत्रकारों के लिए 10 लाख रुपए का बीमा

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, राज्य सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान रिपोर्टिंग करने वाले सभी पत्रकारों को 10 लाख रुपये का बीमा देने का फैसला किया है। हरियाणा में 24 विदेशी नागरिकों से जुड़े मामलों को मिलाकर COVID-19 मामलों की संख्या बढ़कर 270 हो गई है। जिसमें से 162 मरीज ठीक हो चुके हैं, 105 का इलाज जारी है जबकि संक्रमण के कारण तीन लोगों की जान चली गई। हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा, सभी नेताओं चाहे वो सत्ता पक्ष के हों या विपक्ष के, मैं सब से कहना चाहता हूं कि अगर मंडियों में जाकर वो भीड़ इकट्ठी करेंगे तो मजबूरन हमें सख्त कार्रवाई करनी पड़ेगी। मैंने सभी एसपी, सीपी को कहा है कि कोई भी नेता अगर लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तो तुरंत कार्रवाई करें।

  • दिल्ली : पुलिसकर्मियों के लिए विशेष टेस्ट सेंटर

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अधिकारियों को दिल्ली पुलिस कर्मियों के लिए समर्पित COVID-19 सुविधा बनाने और एक विशेष टेस्ट सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। दिल्‍ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2248 है, इसमें कल 92 केस जोड़े और कल 113 मरीज ठीक हो गए। अभी तक कोरोना से 724 लोग ठीक हो चुके है जो कि 32% होता है। 2248 में से 48 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • जम्मू-कश्मीर : 57 जम्मू और 370 कश्मीर से केस हैं

जम्मू-कश्मीर सरकार के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने कहा, आज कोरोना वायरस के 20 नए मामले सामने आए हैं, 1 मामला जम्मू से है और 19 कश्मीर से हैं। अब कुल 427 मामले हैं, जिनमें से 57 मामले जम्मू और 370 मामले कश्मीर के हैं।

  • गुजरात : 45 मरीज कोरोना से ठीक

वडोदरा के कोरोना केयर सेंटर से ठीक होने के बाद आज कोरोना वायरस के 45 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।

  • छत्तीसगढ़ : गर्भवती महिला लोगों को कर रही जागरूक 

कोरोना महामारी के वक्त बलरामपुर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के साथ काम कर रहीं 7 महीने की गर्भवती महिला घर-घर जाकर लोगों को #COVID19 के बारे में जागरूक कर रही हैं। वो कहती हैं कोरोना बीमारी के लिए मैं लोगों को जागरूक करती हूं। साबुन से हाथ धोने, साफ रहने के लिए बोलती हूं।

  • बिहार : कुल 147 केस, मुंगेर से 4 नए केस

बिहार के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने कहा, राज्य में मुंगेर में 4 नए COVID- 19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। उनके संपर्क ट्रेस किए जा रहे हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 147 हो गई है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video