43 साल के किसान ने तेंदुए से बचाई लोगों की जान, पूंछ पकड़कर पिंजरे में किया बंद

कर्नाटक के तुमकुरु जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां 43 साल के एक किसान ने लोगों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी।

 

कर्नाटक के तुमकुरु जिले में 43 साल के एक किसान ने अपनी बहादुरी दिखाते हुए एक तेंदुए से गांव वालों की जान बचा ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स तेंदुए को पूंछ से पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। ये पूरा मामला टिपटूर तालुक के केरगोड़ी रंगापुर गांव का बताया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से तेंदुए ने यहां आतंक मचा रखा था, जिससे ग्रामीणों में काफी दहशत थी।

क्या है पूरा मामला

ये घटना सोमवार को हुई थी, जब कर्नाटक विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया था। गांव वालों ने देखा कि तेंदुआ खेतों में घूम रहा है और मवेशियों का शिकार कर रहा है। इस बात की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। गांव पहुंचकर जैसे ही टीम खोज में जुटी, तेंदुआ अचानक झाड़ी से बाहर निकला और महिलाओं और बच्चों की ओर बढ़ने लगा। ये देखने के बाद 43 साल के योगानंद ने अपनी बहादुरी दिखाई और तेंदुए की पूंछ को पकड़ लिया। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए को पकड़कर पिंजरे में बंद कर दिया।

Latest Videos

 

 

योगानंद ने कही ये बात

योगानंद ने कहा, “अगर तेंदुआ हमला करता तो इसमें बहुत लोग घायल हो जाते मैंने देखा कि तेंदुआ धीरे-धीरे चल रहा था, शायद उसकी तबियत ठीक नहीं थी। मैंने भगवान पर भरोसा करते हुए उसे पूंछ से पकड़ लिया और अपनी पूरी ताकत से खींच लिया” सोशल मीडिया पर लोग योगानंद की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अब वह चैन से गांव में घूम सकते हैं।

यह भी पढ़ें: OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन पर बहन ने लगाए यौन शोषण के आरोप, जानें क्या कहा

Share this article
click me!

Latest Videos

1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य