कर्नाटक के तुमकुरु जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां 43 साल के एक किसान ने लोगों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी।
कर्नाटक के तुमकुरु जिले में 43 साल के एक किसान ने अपनी बहादुरी दिखाते हुए एक तेंदुए से गांव वालों की जान बचा ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स तेंदुए को पूंछ से पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। ये पूरा मामला टिपटूर तालुक के केरगोड़ी रंगापुर गांव का बताया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से तेंदुए ने यहां आतंक मचा रखा था, जिससे ग्रामीणों में काफी दहशत थी।
ये घटना सोमवार को हुई थी, जब कर्नाटक विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया था। गांव वालों ने देखा कि तेंदुआ खेतों में घूम रहा है और मवेशियों का शिकार कर रहा है। इस बात की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। गांव पहुंचकर जैसे ही टीम खोज में जुटी, तेंदुआ अचानक झाड़ी से बाहर निकला और महिलाओं और बच्चों की ओर बढ़ने लगा। ये देखने के बाद 43 साल के योगानंद ने अपनी बहादुरी दिखाई और तेंदुए की पूंछ को पकड़ लिया। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए को पकड़कर पिंजरे में बंद कर दिया।
योगानंद ने कहा, “अगर तेंदुआ हमला करता तो इसमें बहुत लोग घायल हो जाते मैंने देखा कि तेंदुआ धीरे-धीरे चल रहा था, शायद उसकी तबियत ठीक नहीं थी। मैंने भगवान पर भरोसा करते हुए उसे पूंछ से पकड़ लिया और अपनी पूरी ताकत से खींच लिया” सोशल मीडिया पर लोग योगानंद की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अब वह चैन से गांव में घूम सकते हैं।
यह भी पढ़ें: OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन पर बहन ने लगाए यौन शोषण के आरोप, जानें क्या कहा