कोरोना के कहर ने लील ली 45 दिन के मासूम की जान, महाराष्ट्र में 4 दिन का बच्चा मिला पॉजिटिव

देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। वहीं, दिल्ली में कोरोना के शिकार डेढ़ महीने के मासूम की मौत हो गई है। कोरोना के संक्रमण से दिल्ली के सरन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में ही 10 महीने का मासूम भी एडमिट है। इतना मासूम का उपचार करने वाले डॉक्टर और नर्स भी कोरोना के चपेटे में आए हैं। 
 

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 15 के पार पहुंच गई है। इस वायरस के संक्रमण से बच्चे से लेकर बुढ़े तक कोई भी अछूता नहीं है। संक्रमण के शुरूआती दौर में ऐसा माना जा रहा था कि बच्चों को ये वायरस नुकसान नहीं पहुंचाता है क्योंकि उनका इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होता है लेकिन शनिवार को दिल्ली के कलावती सरन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में डेढ़ महीने के मासूम की मौत हो गई है। ये बच्चा पूरे भारत में अब तक का सबसे कम उम्र का संक्रमित बच्चा था। इससे पहले गुजरात में 14 महीने के बच्चे की मौत हुई थी। 

10 महीने का बच्चा भी संक्रमित, इलाज करने वाले डॉक्टर, नर्स भी पॉजिटिव 

Latest Videos

अस्पताल के सूत्र के मुताबिक ये बच्चा एशिया में सबसे कम उम्र का बच्चा था जिसकी मौत हो गई। एक 10 महीने का बच्चा और भी कोरोना संक्रमित है जिसका इलाज इसी अस्पताल में चल रह है। तीन दिन पहले एक सीनियर डॉक्टर को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके अलावा एक और डॉक्टर, तीन नर्स और कुछ स्टाफ मेंबर्स का टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया है। ये सभी डॉक्टर बच्चों के इलाज में शामिल थे जिसकी मौत हो गई।

4 दिन का बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव 

महाराष्ट्र के वसई तालुका में इलाज के लिए लाए गये एक चार दिन के बच्चे व उसका पिता में भी कोरोना का संक्रमण पाया गया है। जबकि बच्चे की मां की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। शनिवार देर शाम तक तालुका में मरीजों की कुल संख्या 82 पहुंच गई है।

गुजरात में हुई थी 14 महीने के बच्चे की मौत

गुजरात के जामनगर में भी एक 14 महीने के बच्चे को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इलाज के दौरान ही इस बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चे के ज्यादातर अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। जामनगर में ही 8 अप्रैल को एक और बच्चे की मौत हो गई। ये बच्चा एक प्रवासी मजदूर का था जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं थी। 

देश में कोरोना की स्थिति 

देश में कोरोना के शिकार मरीजों की संख्या 15 हजार के पार पहुंच गई है। जबकि अब तक 521 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को किसी एक दिन में सबसे ज्यादा 1370 मामले सामने आए हैं। अच्छी बात यह रही कि लगातार तीसरे दिन शनिवार को कोरोना के रिकॉर्ड 423 मरीज भी ठीक हुए। कोरोना के संक्रमण से महाराष्ट्र सबसे बुरी तरह से जूझ रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी