दिल्ली हिंसा में अब तक 47 की मौत, इनमें ज्यादातर युवा; यहां देखें पूरी लिस्ट

दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में पिछले हफ्ते फैली हिंसा में अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 5 लोगों ने दम तोड़ दिया। अब तक जीटीबी अस्पताल में 38 लोगों की मौत हुई है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 2, 2020 1:42 PM IST

नई दिल्ली. दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में पिछले हफ्ते फैली हिंसा में अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 5 लोगों ने दम तोड़ दिया। अब तक जीटीबी अस्पताल में 38 लोगों की मौत हुई है। वहीं, लोक नायक अस्पताल में 3 ने इलाज के दौरान अपनी जान गंवा दी। एक की मौत जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में हुई। 
 
दिल्ली में रविवार को पूरे दिन माहौल तनावपूर्ण रहा। यहां शाम को हिंसा की कई अफवाहें भी फैलीं। इस दौरान पुलिस को हिंसा के डर के चलते कई फोन भी आए। हालांकि. पुलिस ने बताया कि रविवार को किसी भी जगह कोई हिंसा नहीं हुई। पुलिस और सुरक्षाबल लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं।

दिल्ली हिंसा में इन लोगों ने गंवा दी जान

Latest Videos

1- मुबारक अली (35)
2- आलोक तिवारी (24)
3- मोहम्मद इरफान (32)
4- राहुल ठाकुर (23)
5- सुलेमान (22)
6- अंकित शर्मा (25)
7- मो. शाहबान (22)
8- संजीत ठाकुर (32)
9- रतन लाल  (42)
10- अकबारी (85)
11- अनवर (58)
12- दिनेश कुमार (35)
13- आमिर (30)
14- हासिम (17)
15- मुशर्रफ (35)
16- विनोद कुमार (50)
17- वीरभान (48)
18- जाकिर (26)
19- इश्तियाक खान (24)
20- दीपक कुमार (34)
21- अश्फाक हुसैन (22)
22- परवेज आलम (50)
23- मेहताब (21)
24- मो. फुरकान (32)
25- राहुल सोलंकी (26)
26- मुदस्सिर खान (35)
27- शाहिद आल्वी (24)
28- अमान (17)
29- महरूफ अली (30)
30- मोहम्मद युसुफ (52)
31- मुबारक हुसैन (28)
32- दिलबर नेगी (20)
33- मोनिस (21)
34- बब्बू सलमानी (33)
35- अय्यूब (60)
36- फैजान (24)
37- अनवर कसर (51)
38- प्रेम सिंह 
39- नितिन कुमार (15)
40- मोहसिन अली (24)
 
बाकी शवों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts