तिहाड़ जेल की स्टाफ भर्ती में हुआ फर्जीवाड़ा!, 47 कर्मचारियों का बायोमेट्रिक नहीं मिलने पर वेतन रोका

Published : Dec 26, 2021, 04:48 PM ISTUpdated : Dec 26, 2021, 04:51 PM IST
तिहाड़ जेल की स्टाफ भर्ती में हुआ फर्जीवाड़ा!,  47 कर्मचारियों का बायोमेट्रिक नहीं मिलने पर वेतन रोका

सार

तिहाड़ जेल की स्टॉप भर्ती में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है, दरअसल, नवंबर में डीएसएसएसबी ने बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कैंपेन चलाया था, जिसमें 47 कर्मचारियों का पता चला, जिनका डाटा DSSSB के पास मौजूद बायोमेट्रिक डाटा मिलान नहीं कर रहा था।   

नई दिल्ली :  दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar jail) एक बार फिर गलत वजह से चर्चाओं में है। जेल में फर्जी भर्ती के संकेत नजर आ रहे हैं। दरअसल, जेल के 47 कर्मचारियों के फिंगर प्रिंट दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) के पास मौजूद डाटा से मैच नहीं कर रहा है। फिलहाल, दिल्ली कारागार विभाग ने बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन में मिलान न होने के बाद इन कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया है। इस बात की पुष्टि जेल महानिदेशक संदीप गोयल की है। 

गोयल ने बताया कि दिल्ली डीएसएसएसबी ने नवंबर के आखिरी हफ्ते में जेल विभाग में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कैंपेन चलाया था। जिसके बाद 47 कर्मचारियों का पता चला, जिनका डाटा DSSSB के पास मौजूद बायोमेट्रिक डाटा मिलान नहीं कर रहा था। 

रोका गया वेतन
अधिकारी ने कहा कि एक तत्काल उपाय के रूप इन कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया है और इन लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। अधिकारी ने कहा कि DSSSB से अंतिम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एक अन्य अधिकारी के मुताबिक 2019 से अब तक दिल्ली जेल विभाग में वार्डर और सहायक अधीक्षक रैंक में डीएसएसएसबी द्वारा आयोजित एग्जाम के जरिए भर्ती हुई थी, उनके बायोमेट्रिक का मिलान भर्ती के समय संरक्षित डेटा के साथ किया गया। लेकिन 47 कर्मचारियों के बायोमेट्रिक डाटा मिलान नहीं किया। 

आठ दिनों में पांच कैदियों की मौत 
दिल्ली की जेलों में पिछले आठ दिनों में पांच कैदियों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक, किसी भी कैदी की मौत हिंसा के कारण नहीं हुई है। अधिकारियों का कहना है कि इन कैदियों की मौत दिल्ली की विभिन्न जेलों में हुई हैं।

यह भी पढ़ें- 40 कैदियों वाले सेल में अकेले रहना- आईफोन का इस्तेमाल, कौन है सुकेश चंद्रशेखर, जेल में राजा की तरह रहता है

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

दुनिया देखती रह गई: भारत बना नंबर-2, गांवों तक पहुंची हाई-टेक स्ट्रोक एम्बुलेंस, जानिए पूरी डिटेल
Republic Day 2026: आज़ादी के 2 साल बाद ही भारत गणतंत्र क्यों बना? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे