नागपुर में एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 5 की मौत, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

महाराष्ट्र के नागपुर में एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा मानस एग्रो इंडस्ट्रीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड नाम की फैक्ट्री में हुआ। धमाके के बाद प्लांट में धुंआ उठता देखा गया। धमाके में मजदूरों को गंभीर चोटें आईं। मौके पर ही सबकी मौत हो गई। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 1, 2020 2:28 PM IST / Updated: Aug 01 2020, 08:01 PM IST

मुंबई. महाराष्ट्र के नागपुर में एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा मानस एग्रो इंडस्ट्रीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड नाम की फैक्ट्री में हुआ। धमाके के बाद प्लांट में धुंआ उठता देखा गया। धमाके में मजदूरों को गंभीर चोटें आईं। मौके पर ही सबकी मौत हो गई। 

परिजनों ने शव लेने से इनकार किया
मृतकों के परिजनों ने मृतकों के शव लेने से इनकार कर दिया है। वे मांग कर रहे हैं कि प्रबंधन का कोई व्यक्ति आए और शवों को कब्जे में ले। 

Image

एक ही गांव के हैं मृतक
मृतकों की पहचान मंगेश प्रभाकर नौकारकर (21), लीलाधर वामनराव शिंदे (42), वासुदेव लादी (30), सचिन प्रकाश वाघमारे (24) और प्रताप पांडुरंग मून (25) के रूप में हुई है। ये सभी बडगांव के रहने वाले थे। 

Share this article
click me!