नागपुर में एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 5 की मौत, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

Published : Aug 01, 2020, 07:58 PM ISTUpdated : Aug 01, 2020, 08:01 PM IST
नागपुर में एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 5 की मौत, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

सार

महाराष्ट्र के नागपुर में एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा मानस एग्रो इंडस्ट्रीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड नाम की फैक्ट्री में हुआ। धमाके के बाद प्लांट में धुंआ उठता देखा गया। धमाके में मजदूरों को गंभीर चोटें आईं। मौके पर ही सबकी मौत हो गई। 

मुंबई. महाराष्ट्र के नागपुर में एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा मानस एग्रो इंडस्ट्रीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड नाम की फैक्ट्री में हुआ। धमाके के बाद प्लांट में धुंआ उठता देखा गया। धमाके में मजदूरों को गंभीर चोटें आईं। मौके पर ही सबकी मौत हो गई। 

परिजनों ने शव लेने से इनकार किया
मृतकों के परिजनों ने मृतकों के शव लेने से इनकार कर दिया है। वे मांग कर रहे हैं कि प्रबंधन का कोई व्यक्ति आए और शवों को कब्जे में ले। 

एक ही गांव के हैं मृतक
मृतकों की पहचान मंगेश प्रभाकर नौकारकर (21), लीलाधर वामनराव शिंदे (42), वासुदेव लादी (30), सचिन प्रकाश वाघमारे (24) और प्रताप पांडुरंग मून (25) के रूप में हुई है। ये सभी बडगांव के रहने वाले थे। 

PREV

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला