सुप्रीम कोर्ट ने सीताराम येचुरी और एक छात्र को कश्मीर जाने की दी इजाजत, लेकिन येचुरी के लिए रखी एक शर्त

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दाखिल सभी याचिकाओं को पांच जजों की बेंच को सौंप दिया। बेंच अक्टूबर के पहले हफ्ते से मामले में सुनवाई करेगी।

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दाखिल सभी याचिकाओं को पांच जजों की बेंच को सौंप दिया। बेंच अक्टूबर के पहले हफ्ते से मामले में सुनवाई करेगी। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया। साथ ही कश्मीर में मीडिया पर लगी पाबंदी को लेकर भी सरकार से 7 दिन में जवाब मांगा। केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ 12 याचिकाएं दाखिल हुई हैं।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कानून के छात्र मोहम्मद अलीम सैयद को उसके माता-पिता से मिलने की इजाजत दे दी है। कोर्ट ने केंद्र सरकार से सैयद की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। इसके अलावा कोर्ट ने सीपीआई के महासचिव सीताराम येचुरी को भी जम्मू-कश्मीर जाने की इजाजत दे दी है। वे यहां पार्टी के पूर्व विधायक मोहम्मद युसुफ तरंगिनि से मिलने जाएंगे, जो बीमार चल रहे हैं। 

Latest Videos

किसी अन्य गतिविधि में शामिल ना हों येचुरी- बेंच
सीताराम येचुरी की ओर से पेश वकील ने कहा, येचुरी अपनी पार्टी के बीमार पूर्व विधायक से नहीं मिल पाए। उन्हें एयरपोर्ट से लौटा दिया गया। इस पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि हम आदेश देते हैं, आप जाइए। सिर्फ अपने दोस्त से मिलने के लिए। उनका हाल-चाल लेकर वापस आ जाइए। बेंच ने चेतावनी दी कि अगर येचुरी किसी अन्य गतिविधि में शामिल हुए तो इसे कोर्ट की अवमानना माना जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute