मुंबई : ऐसा रोड एक्सीडेंट की बच्ची सहित, मां-पिता और दादी की मौत, जानिए कैसे एक के बाद एक भिड़ीं गाड़ियां?

Published : Feb 16, 2021, 09:18 AM ISTUpdated : Feb 16, 2021, 09:25 AM IST
मुंबई : ऐसा रोड एक्सीडेंट की बच्ची सहित, मां-पिता और दादी की मौत, जानिए कैसे एक के बाद एक भिड़ीं गाड़ियां?

सार

खोपोली के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक के बाद एक कई गाड़ियां आपस में भिड़ गई, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच लोग बुरी तरह से घायल हैं। दुर्घटना सोमवार देर रात को हुई जब कई गाड़ियां एक दूसरे में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। 

मुंबई. खोपोली के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक के बाद एक कई गाड़ियां आपस में भिड़ गई, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच लोग बुरी तरह से घायल हैं। दुर्घटना सोमवार देर रात को हुई जब कई गाड़ियां एक दूसरे में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। 

मृतकों में 3 महिलाएं और एक बच्ची
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों में 3 महिलाएं, एक बच्ची और एक पुरुष शामिल है। मुंबई जाने वाले रास्ते पर फूड मॉल के पास टेम्पो, ट्रक, ट्रेलर और दो कार की आपस में टक्कर हो गई। कार में सवार की हादसे में मौत हो गई। हादसे में घायल 2 को पनवेल और 3 को वाशी के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

ट्रेलर अनियंत्रित होकर कार से टकरा गया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेलर अनियंत्रित होकर दोनों कार और ट्रक से टकरा गया। इसके बाद एक टेम्पो भी इसकी चपेट में आ गया। 

मृतकों में चार एक ही परिवार के लोग है
मृतकों में चार लोग एक ही परिवार के हैं। चारों नवी मुंबई के झुंझारे परिवार के सदस्य हैं। मृतकों में शामिल डॉक्टर 41 साल के वैभव झुंझारे नवी मुंबई नगर निगम में पशु चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। हादसे में उनकी पत्नी वैशाली वैभव झुंझारे, मां उषा वसंत झुंझारे और बेटी श्रेया वैभव झुंझारे की भी मौत हुई है। 

PREV

Recommended Stories

राजकोट में दर्दनाक हादसाः गौशाला में जहरीला चारा खाने से 70 से ज्यादा गायों की मौत
केरल में NDA की शानदार जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, बोले- थैंक्यू तिरुवनंतपुरम