हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने पर 5 स्टैंडअप कामेडियन गिरफ्तार, अमित शाह के खिलाफ भी की थी टिप्पणी

मध्यप्रदेश पुलिस ने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के आरोप में शुक्रवार को इंदौर में पांच स्टैंड-अप कॉमेडियन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार किया है उनमें, मुनव्वर फारुकी, एड्विन एंथोनी, प्रखर व्यास, प्रियम व्यास और नलिन यादव शामिल हैं।

इंदौर. मध्यप्रदेश पुलिस ने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के आरोप में शुक्रवार को इंदौर में पांच स्टैंड-अप कॉमेडियन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार किया है उनमें, मुनव्वर फारुकी, एड्विन एंथोनी, प्रखर व्यास, प्रियम व्यास और नलिन यादव शामिल हैं। ये सभी इंदौर में एक कैफे में नए साल के कार्यक्रम में लोगों का मनोरंजन कर रहे थे। हिंदू रक्षक संगठन के एक सदस्य ने कार्यक्रम के दौरान इसका विरोध किया और जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। आपको बता दें कि कॉमेडियन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ भी कथित रूप से टिप्पणी की।

पुलिस के मुताबिक कॉमेडियन पर हिंदू देवी-देवताओं, रीति-रिवाजों और अमित शाह के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी का आरोप लगाया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, सभी आरोपी को पुलिस स्टेशन ले जाया गया। कथित तौर पर उनके साथ मारपीट भी की गई और बाद में उनके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई। इस घटना का एक वीडियो क्लिप भी वायरल हो रहा है, जिसमें भीड़ ने कॉमेडियन पर हमला किया है। हालांकि थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने कहा कि उन्हें हमले की कोई जानकारी नहीं है। हिन्दू रक्षक संस्था के संयोजक एकलव्य सिंह गौड़ ने शर्मा के आरोपों का समर्थन किया है।

Latest Videos

पांचो कामेडियनों पर दर्ज हुआ केस 
पांचों को भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्यों से धार्मिक भावनाओं को अपमानित करना), 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर किया गया), 269, 188 और 34 के तहत दर्ज किया गया है। प्राथमिकी के अनुसार, कैफे में कार्यक्रम बिना अनुमति के आयोजित किया गया था और किसी भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया गया था। इसमें कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए कथित रूप से अश्लील चुटकुले और भड़काऊ टिप्पणी की गई थी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'