
मुंबई. महाराष्ट्र के रायगढ़ में सोमवार शाम एक 5 मंजिला इमारत गिर गई। इस इमारत के मलबे में 70 से ज्यादा लोग दब गए। एनडीआरएफ ने रेस्क्यू चलाकर 60 लोगों को बाहर निकाल लिया है। वहीं, दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 18-20 लोग अभी भी दबे हैं। इन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर एनडीआरएफ की तीन टीमें मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि इमारत 10 साल पुरानी है।
एनडीआरएफ ने बताया कि रायगढ़ के काजलपुरा में अभी भी रेस्क्यू अभियान चल रहा है। रायगढ़ जिला कलेक्टर ने बताया कि हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है। जबकि 18 लोग अभी भी फंसे हैं।
उद्धव के मंत्रियों ने किया दौरा
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अदिति तटकरे और एकनाथ शिंदे ने हादसे वाली जगह का दौरा किया। अदिति तटकरे ने बताया कि एनडीआरएफ की तीन टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं। वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए मुंबई ले जाया जा रहा है। जांच शुरू हो गई है। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि इस हादसे की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाए।
बिल्डिंग में रहते थे 50 परिवार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिल्डिंग में 50 परिवार रहते थे। तकरीबन एक घंटे पहले बिल्डिंग हिली। इसके बाद ही हादसा हुआ। अभी तक 60 लोगों को सही सलामत निकाल लिया गया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.