कौन है वह नेता, जिसने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के लिए खून से लिखी चिट्ठी, कही ये बड़ी बात

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में पद छोड़ने की पेशकश की। उन्होंने कहा कि नया अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया शुरू करना चाहिए। वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस दो खेमे में बंट गई है। एक पक्ष है जो राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाना चाहता है। इस बीच कांग्रेस नेता संदीप तंवर ने अपने खून से खत  लिखकर राहुल गांधी के हाथ पार्टी की कमान सौंपने की मांग की।

नई दिल्ली. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में पद छोड़ने की पेशकश की। उन्होंने कहा कि नया अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया शुरू करना चाहिए। वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस दो खेमे में बंट गई है। एक पक्ष है जो राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाना चाहता है। इस बीच कांग्रेस नेता संदीप तंवर ने अपने खून से खत  लिखकर राहुल गांधी के हाथ पार्टी की कमान सौंपने की मांग की। 

राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाया जाना पार्टी के हित में
उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष नहीं बनाया गया तो यह फैसला पार्टी के खिलाफ होगा। संदीप तंवर ने खत में लिखा, राहुल गांधी ने पार्टी को अपने खून पसीने से सींचा है। बुरे समय में देख के लोगों की आवाज सड़क से संद तक उठाई है। अगर राहुल गांधी को अध्यक्ष नहीं बनाया गया तो यह फैसला पार्टी हित में नहीं होगा। 

Latest Videos

राहुल गांधी ने जताई नाराजगी
कांग्रेस में शीर्ष नेतृत्व में बदलाव की मांग के बीच सोमवार को वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में राहुल गांधी ने 23 नेताओं द्वारा लिखी गई चिट्ठी को लेकर नाराजगी जताई है। राहुल ने पत्र के समय को लेकर सवाल उठाए हैं। राहुल ने कहा, नेतृत्व में बदलाव की मांग ऐसे वक्त पर क्यों कि गई, जब सोनिया गांधी एम्स में भर्ती थीं।राहुल ने कहा, ऐसा वक्त क्यों चुना गया जब पार्टी मध्य प्रदेश और राजस्थान में लड़ाई लड़ रही थी। 

- राहुल ने कहा, जिस तरह से चिट्ठी को लीक किया गया, उससे उन्हें ठेस पहुंची। इतना ही नहीं उन्होंने चिट्ठी लिखने वाले नेताओं पर भाजपा के साथ गठबंधन का आरोप लगाया। इस पर गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल ने जवाब भी दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah