Meerut Big Accident: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया डीजे वाहन, 6 कांवड़ियों की मौत...कई झुलसे

Published : Jul 16, 2023, 04:42 AM IST
accident

सार

मेरठ में शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया। हरिद्वार से कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों  का डीजे वाहन हाईटेंशन लाइन की चपेट  में आ गया जिससे 6 लोगों की मौत हो गई। 

नेशनल डेस्क। सावन में हर तरफ कांवड़ियों का रेला निकल रहा है। शनिवार को मेरठ में कावंड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां कांवड़ियों का डीजे वाहन हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिससे 6 भोले भक्तों की जान चली गई जबकि करीब 15 से अधिक की झुलस गए। 

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया डीजे वाहन
शनिवार को कांवड़ यात्रा के दौरान मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में डीजे की धुन पर कांवड़ियों का जत्था नाचते गाते जा रहा था। इसी दौरान डीजे वाहन ऊपर से जा रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। पूरे वाहन में तेज करंट दौड़ने से पांच कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई जबकि  देर रात एक और शिवभक्त ने दम तोड़ दिया। 15 से अधिक घायल हुए हैं।  सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और झुलसे लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। बताया गया कि कई की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में चाचा भतीजा भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें. Shocking Accident: गाजियाबाद में रांग साइड स्कूल बस ने कार को मारी भीषण टक्कर, 6 की मौत

ये जा रहे थे कांवड़ लेकर
जानकारी के मुताबिक कांवड़ लेकर बाबा धाम दर्शन के लिए विशाल, अजय, अभिषेक, मनीष, योगेश, रोहताश, प्रदीप, अनुज, विनीत, सेंसर, महेंद्र, मोहित, प्रिंस, हिमांशु, सूरज और सचिन जा रहे थे। सभी शनिवार को कांवड़ लेकर वापस शिवालय लौट रहे थे कि बड़ा हादसा हो गया।

108 एंबुलेंस से भेजे गए अस्पताल
डीजे के हाईटेंश लाइन की चपेट में आते ही कांवड़ियों के शरीर में करंट दौड़ गया। इनमें से कई नीचे गिर पड़े। वहीं अन्य कांवड़ियों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में झुलसे लोगों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पांच शिवभक्तों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें. Balasore Train Accident: हादसे के एक महीने बाद बड़ी कार्रवाई, दक्षिण पूर्व रेलवे के GM को पद से हटाया गया

कई घायलों का चल रहा इलाज
हादसे की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों को भी सूचना दी गई। बताया गया कि झुलसे कांवड़ियों में हिमांशु, महेंद्र, प्रशांत और लखमी की मौत हो गई है। ये भावनपुर थानाक्षेत्र के राल चौहान के ही रहने वाले हैं। कई घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

हादसे के बाद आक्रोशित कांवड़ियों ने घटना के विरोध में सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और कांवड़ काफी देर  हादसे की जानकारी मिलते ही कांवड़ियों के परिजनों में कोहराम मच गया। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

न वैक्सीन, न पक्का इलाज! फिर कैसे रोका जाएगा भारत में निपाह? इन देशों ने बढ़ाई एयरपोर्ट स्क्रीनिंग
नवजात बच्चे का कटा सिर मुंह में दबाए घूमता मिला आवारा कुत्ता, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी का मामला