टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर महाराष्ट्र के कृषि मंत्री ने अजीबो गरीब बयान दे दिया है। टमाटर की कीमतों के विरोध पर एक अभिनेता के बयान पर मंत्री ने कटाक्ष किया है।
नेशनल डेस्क। टमाटर आम आदमी की पहुंच से दूर हो गया है। इसकी कीमतें अब आसमान छू रही हैं। लोग टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी पर सरकार के प्रति नाराजगी भी जता रहे हैं। यूपी में तो एक सब्जी वाले ने टमाटर की सुरक्षा के लिए बाउंसर भी रख लिए थे। ऐसे में महारष्ट्र के कृषि मंत्री ने टमाटर की बढ़ती कीमतों पर हो रहे विरोध पर अजीबोगरीब बयान दे दिया है।
टमाटर के विरोध पर कृषि मंत्री का अजीब बयान
देशभर में टमाटर की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। चंडीगढ़ में कुछ दिन पहले टमाटर 300 से 350 रुपये प्रति किलो बिके हैं। टमाटर की बढ़ती कीमतों पर अब सियासत भी शुरू हो गई है। शनिवार को NCP नेता और महाराष्ट्र के नवनियुक्त कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने विभाग के अधिकरियों के बैठक के दौरान टमाटर की बढ़ती कीमत पर चर्चा की।
ये भी पढ़ें. सुनील शेट्टी के घर भी शुरू हुई टमाटर की किल्लत, एक्टर ने बयां किया दर्द
उन्होंने कहा कि टमाटर के दाम बढ़ने पर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान को टमाटर के लिए अधिक पैसा मिलें तो ये बेहतर ही है। इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने अटपटा बयान देते हुए कहा कि अगर अभिनेता 30 दिन टमाटर नहीं खाएंगे तो उनके शरीर की प्रोटीन वैल्यू कम नहीं होगी।
ये भी पढ़ें. Tomato Price India: टमाटर की तेजी को थामेगी केंद्र सरकार, NAFED-NCCF के जरिए उठाया बड़ा कदम
सुनील शेट्टी ने दिया था ये बयान
टमाटर की बढ़ती कीमतों पर हाल ही में अभिनेता सुनील शेट्टी ने बयान दिया था। शेट्टी ने कहा था कि टमाटर के दाम हर किसी के घर का बजट बिगाड़ दे रहा है। उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी माना शेट्टी ताजी और एक या दो दिन के लिए सब्जियां खरीदना पसंद करती हैं। हालांकि, टमाटर की बढ़ती कीमतों का असर उनकी रसोई पर भी पड़ा है। आजकल मैं भी टमाटर कम खाता हूं।