
एलुरु, आंध्र प्रदेश. एलुरु के अक्किरेड्डीगुडेम में आग लगने का भीषण हादसा सामने आया है। गुरुवार रात एक फॉर्मा केमिकल फैक्ट्री में लगी आग(fire in chemical factory) में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 13 घायल हो गए। हादसे की वजह गैस लीकेज बताई जाती है। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वायएस जगन मोहन रेड्डी(YS Jagan Mohan Reddy) ने मृतकों के परिजन को 25 लाख रुपए, गंभीर घायलों को 5 लाख और मामूली घायल लोगों को 2 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। एलुरु एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि आग नाइट्रिक एसिड और मोनोमिथाइल के रिसाव के बाद लगी।
2 घंटे लगे आग पर काबू पाने में
यह घटना पश्चिम गोदावरी जिले के अक्कीरेड्डीगुडेम में हुई। आग लगने के समय 18 से अधिक पीड़ित फार्मास्युटिकल प्लांट की यूनिट 4 में काम कर रहे थे। मरने वाले 6 में से 4 बिहार के प्रवासी श्रमिक थे। बड़ी मुश्किल से इनके शव बाहर निकाले जा सके। आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे लग। मरने वालों की पहचान उदुरपति कृष्णैया, बी किरण कुमार, कारू रवि दास, मनोज कुमार, सुवास रवि दास और हबदास रवि दास के रूप में हुई है।
एक तेज धमाके के साथ लगी आग
घायल मजदूरों बताया कि केमिकल फैक्ट्री में पहले एक तेज धमाका हुआ, फिर आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि मजदूरों को भागने का मौका ही नहीं मिला। मरने वाले मजदूर आग की चपेट में आकर वहीं पूरी तरह जल गए। फैक्ट्री में एसिड किस लापरवाही से लीक हुआ, इसकी जांच कराई जा रही है।
पहले भी होते रहे हैं ऐसे हादसे
ऐसे हादसे पहले भी सामने आते रहे हैं। कुछ हफ्ते पहलेतेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के भोईगुड़ा में कबाड़ की एक फैक्ट्री और गोदाम में भीषण आग की घटना हुई थी। इसमें 11 मजदूरों की मौत हो गई थी। सभी बिहार के रहने वाले थे। दक्षिण राज्यों में बड़ी संख्य में बिहारी मजदूर काम करते हैं।
झारखंड में हो चुका है हादसा
अप्रैल के शुरुआत में झारखंड के सरायकेला जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में कार्बन एंड केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने का मामला सामने आया था। हैदराबाद से टैंकर में लोड केमिकल जालान कार्बन एंड केमिकल फैक्ट्री पहुंचा था। यहां उसे चेंबर में पाइप के जरिये अनलोड किया जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ था।
गुजरात में हो चुका है हादसा
कुछ दिन पहले गुजरात के भरुच में ऐसा ही एक बड़ा हादसा हुआ था। एक केमिकल कंपनी में ब्लास्ट के बाद आग लग गई थी। इसमें 6 कर्मचारियों की मौत हुई थी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.