सार

बागपत जिले में 9वीं छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसके शव के पास से खून से सना हुआ चाकू मिला है। पुलिस को सूचना देने के बाद से उसके परिवार के सभी लोग गायब है। पुलिस भाई और चाचा की तलाश कर रही है।  

बागपत: उत्तर प्रदेश के जिले बागपत में सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के तिलपानी गांव में कक्षा नौ की छात्रा को हत्या कर दी गई। कक्षा नौ में पढ़ने वाली छात्रा का नाम तरन्नुम था। 17 वर्षीय तरन्नुम का बुधवार की शाम को चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव घर में पड़ा मिला। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। 

ऑनर किलिंग सहित पुलिस कर रही जांच
17 वर्षीय छात्रा तरन्नुम का बुधवार की शाम को गला रेतकर मार डाला। पुलिस को उसके घर से खून में सना हुआ चाकू भी मिला है। पुलिस जब वहां पहुंची तो छात्रा के परिवार के सदस्य घर से गायब है। पुलिस ऑनर किलिंग सहित कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। 

घर के सभी लोग थे बाहर 
तरन्नुम के माता-पिता की करीब दस साल पहले ही मौत हो चुकी है। उसके बाद से वह अपनी दादी जरीना के पास रहती थी। उसके साथ उसका भाई भी साथ रहता है। इतना ही नहीं उसके साथ दो चाचा भी रहते हैं। बुधवार की शाम तरन्नुम घर में अकेली थी। उसके दोनों चाचा के साथ दादी भी नमाज पढ़ने गए थे। उसका भाई भी उस वक्त घर से बाहर था। 

नमाज पढ़ने गए थे चाचा और दादी
पुलिस का कहना है कि नमाज के बाद दादी घर पहुंची तो उन्होंने तरन्नुम का शव पड़ा देखा। उसकी हत्या चाकू से गला रेतकर की गई थी। पुलिस ने छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। लेकिन पुलिस को सूचना देने के बाद से परिवार के सभी सदस्य घर से गायब है।

परिजनों की तलाश है जारी
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि आस पास के लोगों से पूछताछ में पता छात्रा की बरसिया गांव के किसी युवक से जान पहचान थी और उससे बातचीत भी करती थी। इसी को लेकर घर में कई बार लड़ाई-झगड़ा भी हुआ। उन्होंने कहा कि अब इसी को देखते हुए ही पुलिस जांच करेगी। छात्रा के परिवार के लोगों के मिलने पर ही पूरी स्थिति साफ हो सकेगी। एसपी के अनुसार छात्रा के भाई व चाचा को तलाश किया जा रहा है।

मानकों को पूरा न करने वाले और नियम विरुद्ध संचालित नर्सिंग कॉलेजों पर कसा जाए शिकंजा, सीएम योगी ने दिए निर्देश

कृषि सेक्टर के रोडमैप को लेकर होगी अहम बैठक, सीएम योगी के साथ कई मंत्री भी रहेंगे मौजूद

कन्नौज में झाड़ियों में पुआल से ढका मिला किसान का शव, परिजनों ने 2 लोगों पर लगाया आरोप