सार

कन्नौज के सौरिख में संदिग्ध परिस्थितियों में किसान का शव खेत में मिला। किसान के शव को टुकड़ों में पुआल से ढका गया था। परिजनों ने शव मिलने के बाद गांव के ही दो लोगों पर हत्या का आशंका जाहिर की है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के सौरिख में एक किसान का शव गांव के बाहर झाड़ियों के बीच टुकड़ों में पुआल से ढका हुआ मिला। किसान खेत जुतवाने के लिए गया हुआ था। मामले में परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

घटना सौरिख थाना अंतर्गत क्षेत्र से सामने आई है। ग्राम गोरखपुर के रहने वाले 40 वर्षीय विश्वप्रताप सिंह उर्फ समर पाल एक युवक का ट्रैक्टर और रोटावेटर लेकर खेत को जुतवाने के लिए गए हुए थे। जब शाम तक वह वापस नहीं आए तो परिजनों ने ट्रैक्टर मालिक से पूछताछ की और खोजबीन शुरू की।

खेत में खून से लथपथ मिला शव 
ट्रैक्टर मालिक ने किसान के बारे में कोई भी जानकारी होने से इंकार कर दिया। जिसके बाद खोजबीन करते परिजन खेत पहुंचे तो वहां किसान का शव देखा। किसान का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था और उसके पास में मोबाइल और गुटखे का पाउच भी पड़ा था। परिजन खून के निशान के सहारे ही पास की झाड़ियों तक पहुंचे। वहीं पर किसान का शव पुआल से ढका हुआ था। 

ट्रैक्टर मालिक पर लगाया हत्या का आरोप 
किसान विश्वप्रताप का शव टुकड़ों में मिलने के बाद गांव में हंगामा मच गया। परिजनों ने ट्रैक्टर मालिक पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल किया। जिसके बाद सीओ शिव कुमार थामा, प्रभारी निरीक्षक मदन गोपाल गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद लोगों को समझाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के लिए 5124 पदों को मिली मंजूरी, सीआईएसएफ की तर्ज पर राज्य में बना UPSSF

यूपी में रिटायर होने वाले डॉक्टरों की होगी दोबारा तैनाती, 17 व 18 अप्रैल को होगी काउंसलिंग