सार

कृषि सेक्टर को लेकर अहम बैठक बुधवार को आयोजित की जाएगी। इस दौरान छमाही और वार्षिक कामकाज की रूपरेखा को भी तैयार किया जाएगा। यह अहम बैठक एनेक्सी में की जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कई अन्य मंत्री भी वहां मौजूद रहेंगे। 

लखनऊ: कृषि सेक्टर के रोडमैप को लेकर बैठक का आयोजन 13 मार्च को किया जाएगा। छ्माही और वार्षिक कामकाज की रूपरेखा को इस दौरान तैयार किया जाएगा। एनेक्सी के मंत्रिपरिषद कक्ष में यह बैठक आयोजित की जाएगी। कृषि सेक्टर के रोडमैप को लेकर यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। एग्रीकल्चर सेक्टर के 11 विभागों की यह बैठक होगी। 5 बजे से लेकर 7 बजे तक यह बैठक होगी। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही दोनों उप मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। 

7 बजे तक चलेगी विभागवार प्रस्तुतीकरण 
11 विभागों की यह बैठक शाम को 5.00 बजे से शुरू होकर शाम को 7.00 बजे तक चलेगी। इसके बाद 7 बजे से लेकर 8 बजे तक प्रस्तुतीकरण पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान छमारी और वार्षिक कामकाज को लेकर रूपरेखा पर भी विचार विमर्श होगा। यह बैठक कृषि सेक्टर को लेकर महत्वपूर्ण मानी जा रही है और दौरान सीएम की मौजूदगी भी वहां पर रहेगी। 

संकल्प पत्र के दावों के मद्देनजर तैयार होगा रोडमैप 
बैठक में संकल्प पत्र के दावों को लेकर भी रोडमैप भी तैयार होगा। भारतीय जनता पार्टी की ओर से संकल्प पत्र में कई दावे किए गए थे। इन दावों को किस तरह से मूर्त रूप देना है इसका विचार-विमर्श भी इस बैठक में होगा। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ, दोनों उपमुख्यमंत्री के अलावा मंत्री और विभागों के मुखिया की मौजूदगी भी इस दौरान रहेगी। माना जा रहा है कि प्रमुख सचिव या सचिव भी इस दौरान वहां बैठक में शामिल हो सकते हैं। 

लंबे समय से जारी है तैयारी 
इस बैठक को लेकर विभाग की ओर से तैयारी काफी लंबे समय से की जा रही है। सीएम योगी बीते दिनों गोरखपुर प्रवास पर थे और उसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। उनकी वापसी के बाद ही यह बैठक बुधवार को आयोजित हो रही है। 

सीएम योगी पर विवादित बयान देना MLA शहजिल को पड़ा भारी, पेट्रोल पंप के बाद अब ईंट-भट्ठे पर भी चलेगा बुलडोजर

उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के लिए 5124 पदों को मिली मंजूरी, सीआईएसएफ की तर्ज पर राज्य में बना UPSSF