दिल्ली विधानसभा चुनाव में 62.59% मतदान; लोकसभा चुनाव से 2 फीसदी ज्यादा हुई वोटिंग

Published : Feb 09, 2020, 07:23 PM IST
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 62.59% मतदान; लोकसभा चुनाव से 2 फीसदी ज्यादा हुई वोटिंग

सार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर रविवार देर शाम चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दिल्ली चुनाव आयोग ने बताया, इस बार चुनाव में 62.59% मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव से ज्यादा मतदान हुआ है। लोकसभा चुनाव में 60.5% मतदान हुआ था।

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर रविवार देर शाम चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दिल्ली चुनाव आयोग ने बताया, इस बार चुनाव में 62.59% मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव से ज्यादा मतदान हुआ है। लोकसभा चुनाव में 60.5% मतदान हुआ था।

आप ने उठाए थे सवाल
इससे पहले आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाए थे। केजरीवाल ने एक ट्वीट पर जवाब दिया, जिसमें कहा गया था कि चुनाव के 17 घंटे बाद भी चुनाव आयोग द्वारा मतदान के सही आंकड़े नहीं दिए गए। अधिकारी कह रहे हैं कि डाटा अभी इकट्ठा किया जा रहा है। 

'यह चौकाने वाला है'
इस पर केजरीवाल ने कहा, यह चौकाने वाला है। चुनाव आयोग क्या कर रहा है। वे वोटिंग के कई घंटों बाद भी मतदान के सही आंकड़े क्यों जारी नहीं कर रहे हैं। हालांकि, इससे पहले आप नेताओं ने चुनाव आयोग से ईवीएम को लेकर भी तमाम शिकायतें की हैं।

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi ने देखा अनंत अंबानी का Vantara, 4 दिन के टूर में फुटबॉलर ने क्या-क्या किया...
डिजिटल धोखाधड़ी करने वालों पर बड़ा प्रहारः 7 राज्य से 10 गिरफ्तार, 50 करोड़ का खुलासा