7 महीने की बच्ची ने बनाया 3 अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, गांववाले और घरवाले हैरान

केरल की सात महीने की बच्ची इसाबेला ने कम उम्र में ही तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर सबको हैरान कर दिया है। इसाबेला ने बिना किसी मदद के खड़े रहने, बैठने और मुस्कुराने जैसे कारनामे करके ये रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

rohan salodkar | Published : Oct 10, 2024 10:27 AM IST

त्रिशूर: इसाबेला के लिए उम्र सिर्फ एक संख्या है। भले ही उन्हें जन्मे कुछ ही महीने हुए हों, लेकिन इस नन्ही बच्ची ने अब तक एक या दो नहीं बल्कि तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। महज सात महीने की उम्र में, इसाबेला ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। तच्चूदापरम्ब मलप्पन घर में जिनसन और निमि की बेटी इसाबेला मरियम ने कम उम्र में ही तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर गांव वालों और घरवालों को हैरान कर दिया है।

पांचवें महीने में 4 मिनट 38 सेकंड तक बिना पकड़े खड़े रहकर इसाबेला ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। सामान्य बच्चे नौ महीने के होने पर ही पकड़कर खड़े होना और बैठना शुरू करते हैं। हालाँकि, इसाबेला ने इससे इतर पांचवें महीने में ही खड़े होना और बैठना शुरू कर दिया था। इस उपलब्धि के लिए इसाबेला को अवार्ड मिला है। इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड के अलावा यूके का रिकॉर्ड भी इसाबेला ने अपने नाम किया है।

Latest Videos

8 फरवरी 2024 को इसाबेला का जन्म हुआ था। 45 दिनों के भीतर बच्ची ने मुस्कुराना शुरू कर दिया। तीसरे महीने में बैठना और चौथे महीने में पकड़कर खड़े होने की कोशिश करने लगी। तच्चूदापरम्ब निवासी जिनसन और उनकी पत्नी निमि यूके के स्थायी निवासी हैं।

यूके में नौकरी करने वाली मां डॉ. निमि के साथ तीन महीने की उम्र में इसाबेला अपने वतन आई थी। पांचवें महीने तक बच्ची बिना पकड़े खड़ी होने लगी। उत्सुकतावश इसे रिकॉर्ड करने वाली निमि ने बाद में दोस्तों और रिश्तेदारों के कहने पर रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया। आवेदन करने के एक महीने के भीतर ही रिकॉर्ड के लिए पात्र होने का जवाब मिल गया। कुछ ही दिनों में सर्टिफिकेट भी घर पहुंच गया। इस तरह अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल कर इसाबेला सबसे कम उम्र की रिकॉर्ड धारक बन गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata की प्रार्थना सभा में सर्वधर्म, एक साथ दिखे सभी धर्मों के पुजारी
LIVE: राष्ट्रपति की अल्जीरिया, मॉरिटानिया और मलावी की राजकीय यात्रा पर विशेष ब्रीफिंग
रतन टाटा ने क्यों नहीं की शादी? चीन से जुड़ा है एक अनसुना किस्सा। Ratan Tata Passes Away
रतन टाटा के अंतिम दर्शन करने पहुंचे सचिन तेंदुलकर #Shorts
'हाथ' से छूटा हरियाणा, अब अखिलेश यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका! Rahul Gandhi