
बेंगलुरु. कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु जिले के कोरामंगला एरिया (Koramangala) में 30-31 अगस्त की रात करीब 2 बजे एक कार के खंभे से टकरा जाने से 7 लोगों की मौत हो गई। आदुगोडी पुलिस स्टेशन के मुताबिक, हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार में फंसी लाशों को बाहर निकाला।
खाली सड़क देखकर कार दौड़ा दी थी
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि ऑडी क्यू-3 कार के ड्राइवर ने नशा किया हुआ था। उसने खाली सड़क देखकर कार दौड़ा दी थी। तभी सड़क किनारे लगे छोटे खंभे (bollard) से जा टकराई। इसके बाद उछलकर दूर जा फिंकी। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि वो हवा में उछलकर एक दीवार से जा टकराई। इससे दीवार भी टूट गई। मौके पर पहुंची पुलिस और कमिश्नन ने बताया कि घटना के बारे में विस्तार से जानकारी जुटाई जा रही है।
20-30 साल की उम्र के थे सभी मृतक
पुलिस के अनुसार मरने वालों में 3 महिलाएं और 4 पुरुष थे। इन सभी की उम्र 20 से 30 साल के बीच थी। कार में सवार सभी लोग दोस्त थे और बेंगलुरु में रहते थे। आडूगुड़ी ट्रैफिक स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। हादसे की वजह लापरवाही से और स्पीड के साथ गाड़ी चलाना ही माना जा रहा है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई कि ड्राइवर नशे में था या नहीं।
यह भी पढ़ें
SHOCKING: चलते ऑटो से लड़की ने लगाई छलांग, ड्राइवर ने कि ऐसी डरावनी हरकत की मजबूर हो गई
देखिए MP में क्रूरता: दरिदों ने दलित को तालिबानी सजा देकर मार डाला..बर्बरता देख कांप जाएगा कलेजा
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: लैंडस्लाइड से दर्जनों घर हुए तबाह, 2 लोगों की मौत..कई मलबे में दबे
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.