- Home
- States
- Maharastra
- SHOCKING: चलते ऑटो से लड़की ने लगाई छलांग, ड्राइवर ने कि ऐसी डरावनी हरकत की मजबूर हो गई
SHOCKING: चलते ऑटो से लड़की ने लगाई छलांग, ड्राइवर ने कि ऐसी डरावनी हरकत की मजबूर हो गई
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। जहां लड़की कोचिंग जाने के लिए एक ऑटो में सवार हुई थी। लेकिन कुछ देर बाद ड्राइवर लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगा। इस दौरान उसने ऑटो रोकने का भी कहा, लेकिन वह नहीं रुका और तेज दौड़ाने लगा।
लड़की आरोपी की नियत को समझ चुकी थी, इसलिए उसने चलते ऑटो से छलांग लगा दी। सड़क पर गिरन से उसे शरीर में कई जगह गंभीर चोट आई हुई है। राहगीरों ने किसी तरह बच्ची को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कारया। लोगों का कहना है कि लड़की के कूदने के समय ऑटो की रफ्तार बेहद तेज थी।
हैरानी की बाद यह कि जैसे ही लड़की कूदी तो ड्राइवर भी ऑटो रोककर उसके पीछे दौड़ना लगा। लड़की की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हुए और लड़की को बचाया गया। लोगों को देख आरोपी मौके से भाग गया। इसके बाद लोगों ने बच्चे के परिजनों को बुलाया।
बता दें कि ऑटो ड्राइवर की यह शर्मनाक घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी को देर शाम तक धर दबोचा। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।