नरेंद्र मोदी 2014 में भारत के प्रधानमंत्री बने थे। स्वतंत्रता दिवस पर तबसे लगातार आठवीं बार उनका संबोधन हुआ। पीएम मोदी का लालकिले से दिया जाने वाला भाषण तो सबके आकर्षण का केंद्र होता ही है, उनकी ड्रेसिंग सेंस व पगड़ी भी सबको लुभाता रहा है।
नई दिल्ली। 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के दौरान लाल किले (Red Fort) की प्राचीर पर पीएम मोदी (PM Modi) की पगड़ी एक बार फिर सबके कौतुहल का विषय रही। पीएम मोदी का लाल किले से यह आठवां संबोधन था। इस बार प्रधानमंत्री ने केसरिया रंग की पगड़ी (Turban) पहन रखी थी जिस पर लाल रंग की डिजाइन थी।
हर स्वतंत्रता दिवस पर अलग-अलग पगड़ियां
नरेंद्र मोदी 2014 में भारत के प्रधानमंत्री बने थे। स्वतंत्रता दिवस पर तबसे लगातार आठवीं बार उनका संबोधन हुआ। पीएम मोदी का लालकिले से दिया जाने वाला भाषण तो सबके आकर्षण का केंद्र होता ही है, उनकी ड्रेसिंग सेंस व पगड़ी भी सबको लुभाता रहा है। दरअसल, लगातार आठ संबोधनों में उनकी पगड़ी भी हर बार अलग-अलग स्टाइल की रही है।
पीएम ने केसरिया व सफेद पगड़ी पहनी थी पिछले साल
पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से कार्यक्रम बहुत भव्य नहीं हो सका। कुछ हजार लोग भी लाल किले पर पहुंचे थे। 2020 के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम ने हमेशा की तरह पारंपरिक वेषभूषा पहन रखी थी। लेकिन उनकी पगड़ी पर सबकी निगाहें थी। पीएम मोदी ने केसरिया और श्वेत रंग की पगड़ी पहनी थी।
2019 में राजस्थानी शैली की पगड़ी
2019 में प्रधानमंत्री मोदी ( PM Modi ) ने राजस्थान शैली की पगड़ी पहनी थी। इस पगड़ी में नारंगी और हरे रंग से डिजाइन किया गया था।
लाल रंग के डोरे के साथ भगवा पगड़ी
2018 के स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लाल रंग के डोरे के साथ भगवा पगड़ी पहनी थी। आजादी दिवस पर लाल किले पर इस पगड़ी को पहने पीएम मोदी की पगड़ी सबके आकर्षण का केंद्र थी।
पीली और लाल पगड़ी
2017 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीली और लाल रंगों की पगड़ी पहनी हुई थी। पगड़ी पर सुनहरे रंग की लाइनिंग से डिजाइन बनाए गए थे।
टाई और डाई पगड़ी ने भी लोगों को लुभाया
पीएम मोदी साल 2016 में स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला पर जो पगड़ी पहने उसे लोगों ने खूब सराहा। पीएम इस बार गुलाबी, पीले, लाल और नारंगी रंग के टाई और डाई पगड़ी पहनी थी।
2015 वाली पगड़ी भी लोगों के जेहन में
2015 का साल नरेंद्र मोदी के पीएम बने दो साल पूरे हुए थे। लालकिले पर दूसरी बार जब वह भाषण देने पहुंचे तो सबकी निगाहें उनकी पगड़ी पर ही टिक गई। पीएम लाल और गहरे हरे रंग के आधार वाले पीले रंग की पगड़ी पहनी थी।
पहली बार पीएम मोदी जोधपुरी पगड़ी पहने दिखे
पहली बार पीएम बने नरेंद्र मोदी 2014 में लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। लाल किले से देश को पहली बार संबोधित करते समय पीएम मोदी ने जोधपुरी पगड़ी पहन कर पहुंचे थे। यह जोधपुरी पगड़ी हरे रंग के साथ चमकीले लाल रंग की थी।