गुजरात में मास्क न लगाने वालों से अब तक 78 करोड़ रूपए की वसूली , 26 लाख लोगों ने भरा जुर्माना

गुजरात में 15 जून से मास्क लगाए बगैर घूमने वाले लोगों पर चालान किया जा रहा है। अब तक 26 लाख लोगों से 78 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 22, 2020 11:21 AM IST / Updated: Nov 22 2020, 04:52 PM IST

अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना के कहर को देखते हुए कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. अहमदाबाद में 57 घंटे का कर्फ्यू है। वडोदरा, राजकोट और सूरत में 2 दिन का नाइट कर्फ्यू है। सूबे में 15 जून से मास्क लगाए बगैर घूमने वाले लोगों पर चालान किया जा रहा है। अब तक 26 लाख लोगों से 78 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है। यह रकम स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की साल भर की कमाई से भी ज्यादा है। गुजरात के केवडिया में 31 अक्टूबर 2018 को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का लोकार्पण हुआ था। इसके बाद सालभर यानी 31 अक्टूबर, 2019 तक पर्यटकों से 63.50 करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी।

गुजरात में सरकार और पुलिस-प्रशासन की लगातार हिदायत के बावजूद लोग घर से बाहर निकलते समय मास्क नहीं पहन रहे हैं। अहमदाबाद शहर में ही हर मिनट 120 से ज्यादा लोग मास्क नहीं पहनने की वजह से जुर्माना भरते हैं। लोग मास्क पहनें, इसके लिए अहमदाबाद हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम एसोसिएशन ने जुर्माने की राशि बढ़ाने की अपील भी की थी। सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक, कोरोना से बचाव के लिए बाहर निकलते समय मास्क लगाना जरूरी है। इसलिए, राज्य सरकार ने नागरिकों को सस्ते मास्क मुहैया कराए हैं। अमूल के मिल्क पार्लर में 5 मास्क का पैकेट 10 रुपये में उपलब्ध है। इसके बावजूद लोग दो रुपए का मास्क पहनने तैयार नहीं हैं। मास्क न पहनने पर 1 हजार रुपए का जुर्माना भरना होता है।

मास्क न पहनने वालों की कोरोना जांच होगी
राज्य में अब बिना मास्क पकड़े जाने पर कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो 1 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा। रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर सीधे अस्पताल भेज दिया जाएगा। कोरोना अनलॉक के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस जवान तो मुस्तैद है हीं, साथ ही म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने भी 141 लोगों की टीम तैनात कर रखी है। ये टीम मास्क न पहनने और सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है। शहर के 7 जोन में इस तरह की टीमें तैनात की गई हैं।
 

Share this article
click me!