बेंगलुरु में इमारत ढही, 8 मजदूरों की मौत-मरने वालों में 4 बिहार और 1 यूपी से

बेंगलुरु के बाबूसपाल्या में सात मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने से आठ मजदूरों की मौत। अवैध निर्माण और घटिया सामग्री हादसे का कारण बताई जा रही है। बचाव दल ने मलबे से शव निकाले।

बेंगलुरु :  बाबूसपाल्या में सात मंजिला निर्माणाधीन इमारत के ढहने से आठ गरीब मजदूरों की मौत हो गई। रोजी-रोटी की तलाश में दूर-दूर से शहर आए मजदूरों को अपनी गलती के बिना ही मौत की सजा मिली। हादसे में मारे गए 8 मजदूरों में बिहार के चार, पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के दो, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश के एक-एक मजदूर शामिल हैं। अपने परिवार का सहारा खो चुके मृतकों के परिवार गहरे दुःख में डूबे हैं। 

मालिक के लालच का शिकार हुए मासूम

इमारत मालिक की लापरवाही और अनदेखी के चलते मासूम मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ी। 4 मंजिला इमारत की अनुमति लेकर मुनिराजू रेड्डी नाम के मालिक ने लालच में आकर अवैध रूप से तीन और मंजिलों का निर्माण शुरू कर दिया था। इमारत का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका था, टाइल्स लगाने, प्लास्टर करने जैसे अंतिम चरण के काम चल रहे थे। घटिया निर्माण कार्य के कारण पूरी इमारत ढह गई, जिससे काम में लगे 8 मजदूर मलबे में दबकर दम तोड़ दिया।

Latest Videos

मजदूरों को आवाज देकर बुलाते रहे बचाव दल 

मंगलवार शाम से ही अग्निशमन दल, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुटे रहे। जेसीबी और गैस कटर की मदद से मलबे को हटाकर मजदूरों को निकालने का काम किया जा रहा है। मलबे में दबे मजदूरों के जिंदा होने की उम्मीद में बचाव दल हिंदी और कन्नड़ भाषा में 'हम बचाव दल हैं। आपको बचाने आए हैं। क्या हमारी आवाज सुनाई दे रही है' चिल्लाते रहे।

बीबीएमपी के सहायक इंजीनियर निलंबित 

बेंगलुरु: बाबूसपाल्या में इमारत गिरने से आठ मजदूरों की मौत के मामले में बीबीएमपी के एक इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है। होरमावु उप-मंडल के सहायक कार्यकारी अभियंता के. विनय ने अपने क्षेत्र बाबूसपाल्या में बीबीएमपी कानून के तहत अनधिकृत निर्माण को नहीं हटवाया। अब उस निर्माणाधीन इमारत के गिरने से आठ मजदूरों की मौत हो गई है, महादेवपुरा के जोनल कमिश्नर ने यह रिपोर्ट दी है। यह गंभीर लापरवाही है। इसलिए, विभागीय जांच लंबित रहने तक उन्हें निलंबित कर दिया गया है, बीबीएमपी के प्रशासनिक विभाग के उपायुक्त ने बुधवार को जारी आदेश में कहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग