
बेंगलुरु : बाबूसपाल्या में सात मंजिला निर्माणाधीन इमारत के ढहने से आठ गरीब मजदूरों की मौत हो गई। रोजी-रोटी की तलाश में दूर-दूर से शहर आए मजदूरों को अपनी गलती के बिना ही मौत की सजा मिली। हादसे में मारे गए 8 मजदूरों में बिहार के चार, पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के दो, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश के एक-एक मजदूर शामिल हैं। अपने परिवार का सहारा खो चुके मृतकों के परिवार गहरे दुःख में डूबे हैं।
इमारत मालिक की लापरवाही और अनदेखी के चलते मासूम मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ी। 4 मंजिला इमारत की अनुमति लेकर मुनिराजू रेड्डी नाम के मालिक ने लालच में आकर अवैध रूप से तीन और मंजिलों का निर्माण शुरू कर दिया था। इमारत का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका था, टाइल्स लगाने, प्लास्टर करने जैसे अंतिम चरण के काम चल रहे थे। घटिया निर्माण कार्य के कारण पूरी इमारत ढह गई, जिससे काम में लगे 8 मजदूर मलबे में दबकर दम तोड़ दिया।
मंगलवार शाम से ही अग्निशमन दल, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुटे रहे। जेसीबी और गैस कटर की मदद से मलबे को हटाकर मजदूरों को निकालने का काम किया जा रहा है। मलबे में दबे मजदूरों के जिंदा होने की उम्मीद में बचाव दल हिंदी और कन्नड़ भाषा में 'हम बचाव दल हैं। आपको बचाने आए हैं। क्या हमारी आवाज सुनाई दे रही है' चिल्लाते रहे।
बेंगलुरु: बाबूसपाल्या में इमारत गिरने से आठ मजदूरों की मौत के मामले में बीबीएमपी के एक इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है। होरमावु उप-मंडल के सहायक कार्यकारी अभियंता के. विनय ने अपने क्षेत्र बाबूसपाल्या में बीबीएमपी कानून के तहत अनधिकृत निर्माण को नहीं हटवाया। अब उस निर्माणाधीन इमारत के गिरने से आठ मजदूरों की मौत हो गई है, महादेवपुरा के जोनल कमिश्नर ने यह रिपोर्ट दी है। यह गंभीर लापरवाही है। इसलिए, विभागीय जांच लंबित रहने तक उन्हें निलंबित कर दिया गया है, बीबीएमपी के प्रशासनिक विभाग के उपायुक्त ने बुधवार को जारी आदेश में कहा है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.