कन्हैया कुमार के ऊपर 8वां हमला, जान बचाकर भागे, गोडसे प्रेमियों पर लगाया हमले का आरोप

बिहार के आरा रमना मैदान में सभा करने जा रहे सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर एक बार फिर हमला हुआ है। कन्हैया के ऊपर हमले की यह आठवीं घटना है। इससे पहले भी उनके ऊपर पत्थर , अंडे और मोबी ऑइल जैसी चीजें फेंकी जा चुकी हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2020 1:11 PM IST / Updated: Feb 14 2020, 07:02 PM IST

पटना. बिहार के आरा रमना मैदान में सभा करने जा रहे सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर एक बार फिर हमला हुआ है। कन्हैया के ऊपर हमले की यह आठवीं घटना है। इससे पहले भी उनके ऊपर पत्थर , अंडे और मोबी ऑइल जैसी चीजें फेंकी जा चुकी हैं। हालांकि पुलिस ने बीच बचाव करते हुए उपद्रवियों के हमले से उन्हें बचाया और सुरक्षित बाहर निकाला। घटना के बाद जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि गोडसे प्रेमी उन पर हमला कर रहे हैं। हमले के बाद कन्हैया को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा इस दौरान उनकी गाड़ी ने कई बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हालांकि जल्द ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात को काबू कर लिया। 

हमले के बाद ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा "आज जन-गण-मन यात्रा का क़ाफ़िला बक्सर में सभा करने के बाद आरा पंहुचेगा। गोडसे-प्रेमियों ने आरा में होने वाली सभा के मंच मे कल रात आग लगा दी है लेकिन हम तो जाएँगे मोहब्बत का कारवाँ लेकर और लगाएँगे नफ़रत से आज़ादी के नारे। 
इंक़लाब मंच का मोहताज नही होता दोस्तों।"   

Latest Videos

जन गण मन यात्रा पर लगातार हो रहे हमले 
सीपीआई नेता इन दिनों जन गण मन यात्रा पर हैं और कई शहरों में जाकर अपनी सभाएं कर रहे हैं। अधिकतर जगहों पर किसी न किसी वजह से उनके काफिले पर भीड़ हमला कर रही है। हाल फिलहाल की घटनाओं को देखें तो उनके ऊपर आठवीं बार भीड़ ने हमला किया था। इससे पहले 12 फरवरी को भी उनके काफिले पर हमला किया गया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप