
नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुर (Jahangirpuri Violence) में कल शाम हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti) की शोभायात्रा पर पथराव और हिंसा के मामले में पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में लगी है। अब तक इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में लगी है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस हिंसा के सभी आरोप सलाखों के पीछे होंगे।
एक सब इंस्पेक्टर को लगी गोली, हालत स्थिर
पथराव और हिंसाा में आठ पुलिसकर्मियों के अलावा एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ था। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक सब इंस्पेक्टर को गोली लगी है। हालांकि, उनकी हालत स्थिर है। दिल्ली पुलिस की डीसीपी ऊषा रंगनानी ने बताया कि घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। हालात नियंत्रण में हैं। शनिवार की घटना के बाद लोगों के मन से दहशत निकालने के लिए हिंसाग्रस्त इलाके में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया। डीसीपी ने कहा कि मैंने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने के साथ ही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। इस मामले में शनिवार को आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 120 बी (आपराधिक साजिश), 147 (दंगा) और हथियार अधिनियम की संबंधित धाराओं के तथा एफआईआर दर्ज की गई थी।
शनिवार शाम जुलूस के दौरान अचानक हुआ था पथराव
राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार शाम एक जुलूस के दौरान पथराव की घटनाओं की सूचना मिलने के बाद दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने जहांगीरपुरी में अवैध रूप से रह रहे राेहिंग्या मुस्लमानों और बांग्लादेशी नागरिकों पर इस हिंसा का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल की आप सरकार अवैध रूप से प्रवासियों को शरण देने के साथ ही उन्हें सारी सुविधाएं दे रही है और ये हमारे देश में हम पर ही हमला कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और माहौल शांतिपूर्ण है।
यह भी पढ़ें जहांगीपुरी हिंसा: केजरीवाल बोले- एक-दूसरे का हाथ थामे शांति बनाएं तो कपिल मिश्रा ने बोले-कैसे हाथ पकड़े जब...
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.